Yami Gautam opens about her incurable skin condition: अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि उन्हें एक स्किन प्रॉब्लम है जिसका कोई इलाज नहीं है. उन्होंने लिखा कि ये समस्या उन्हें एडल्ट ऐज से है और हमेशा रहेगा. दरअसल यानी को केराटोसिस पिलारिस (Keratosis Pilaris) नाम की स्किन प्रॉब्लम है. इसमें व्यक्ति के शरीर में जगह-जगह छोटे-छोटे बम्पस (दानें) निकल आते हैं और कुछ-कुछ समय पर निकलते ही रहते हैं. इनमें काफी दर्द भी होता है और चाहे कुछ कर लें इनका कोई इलाज नहीं है सिवाय इसके कि आपको इसके साथ जीना पड़ता है.


ये लिखा है कैप्शन में –


यामी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए अपनी स्किन कंडीशन के बारे में लिखा कि, ‘कुछ दिनों पहले मेरा फोटो शूट हुआ था और पिक्चर्स को पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जाना था ताकि मेरी स्किन के फ्लॉज़ कवर किया जा सके. तभी मैंने सोचा कि मुझे अपनी समस्या को स्वीकार कर लेना चाहिए. जो है उसे वैसे ही मान लेने में कोई हर्ज नहीं’. यामी ने आगे कहा कि वे लोग जिस कंडीशन के बारे में नहीं जानते वे जान लें कि इस कंडीशन में स्किन पर छोटे-छोटे बम्पस निकल आते हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये इतने भी बुरे नहीं होते जितना की पास वाली आंटी इसे बना देती हैं.



क्या है ये बीमारी –


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केराटोसिस पिलारिस (Keratosis Pilaris) स्किन से रिलेटेड एक बीमारी है, जिसमें स्किन पर छोटे-छोटे दाने या मुंहांसे निकल आते हैं और वो जगह काफी रफ हो जाती है. ये स्किन के पोर्स में केराटिन नाम का प्रोटीन बनने के कारण होती है जो स्किन के पोर्स को ब्लॉक कर देता है. 


यह भी पढ़ें:


जानिए कौन हैं Aryan Khan के हाई प्रोफाइल वकील Satish Manshinde? Rhea के साथ Salman Khan और Sanjay Datt की भी कर चुके हैं पैरवी 


200 करोड़ की एलिमनी ठुकराने वालीं Samantha के पास कभी एक वक्त का खाना खाने तक के नहीं हुआ करते थे पैसे, अब हैं टॉप एक्ट्रेस