Yami Gautam Viral Video: एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. हाल ही में यामी गौतम 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च में एक्ट्रेस अपने पति आदित्य धर के साथ पहुंचीं. इस दौरान यामी र गौतम ने अपनी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज भी लोगों के साथ शेयर की.
'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आदित्य धर अपनी प्रेगनेंट वाइफ का ख्याल रखते दिखाई दिए. ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें आदित्य यामी के लिए तकिया लेकर आते हैं और उन्हें लाकर देते हैं. इसके बाद वे यामी से उनके कंफर्ट को लेकर पूछते भी नजर आते हैं.
आदित्य के जेस्चर से इंप्रेस हुए फैंस
यामी गौतम और आदित्य धर के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. फैंस आदित्य को एक अच्छा पार्टनर बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'जब आप एक सही इंसान से शादी करते हैं.' एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये छोटे-छोटे जेस्चर आपको जेंटलमैन बनाते हैं, जोरू का गुलाम नहीं.'
वहीं एक और शख्स ने लिखा- 'इतनी इज्जत तो हर किसी करनी चाहिए अपनी वाइफ की.' इसके अलावा एक फैन ने कमेंट किया- 'ये तो इनके चेहरे पर ही झलक रहा है कि इन्हें एक वंडर्फुल और ख्याल रखने वाला हसबैंड मिला है.'
क्या है फिल्म 'आर्टिकल 370' की कहानी?
यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 370' की बात करें तो फिल्म कश्मीर में धारा 370 हटाने के दौरान आई मुश्किलों को बयां करती है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें यामी गौतम इंडियन स्पाई ऑफिसर के रोल में नजर आई हैं.