मां काली का आशीर्वाद लेने कोलकाता के दरबार पहुंचीं Yami Gautam, माता की रोली से भरी मांग, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालकर कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर और काली बाड़ी मंदिर में पूजा की हैं.
यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी हालिया रिलीज फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) के लिए सुर्खियों में बनी हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफें हो रही हैं. बता दें कि ये साल यामी के लिए पावर पैक्ड चल रहा है. उन्होंने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म लॉस्ट (LOST) की शूटिंग पूरी कर ली है. वहीं अपने बिजी शेड्यूल के बीच यामी ने शहर के पवित्र मंदिरों में पूजा करने के लिए वक्त निकाला और वो कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर और काली बाड़ी मंदिर में पहुंची.
यामी ने की मंदिरों में पूजा
सूत्रों की मानें तो यामी का 'शक्ति पीठ' और मंदिरों में जाने में दृढ़ विश्वास है, और वो हमेशा अपनी बिजी शेड्यूल में भी पूजा के लिए वक्त निकालती हैं. बता दें कि उन्होंने सुबह जल्दी ही दोनों मंदिरों में पूजा कर ली क्योंकि वो स्थानीय लोगों और उनकी टीम के शूटिंग शेड्यूल को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी. बता दें कि यामी की फिल्म लॉस्ट का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है.
इन फिल्मों में नजर आएंगी यामी
वहीं इसके अलावा यामी की 8 और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. इस बीच, उन्होंने पहले ही लॉस्ट, दसंवी और ए थर्सडे की शूटिंग को पूरा कर लिया है और ओएमजी 2, चोर निकल के भागा और धूम धाम पर वो इस वक्त काम कर रही है.
ऐसे करती हैं फिल्मों का चयन
फिल्म चुनने को लेकर बात करते हुए यामी ने बताया कि, एक स्क्रिप्ट पढ़ते वक्त मैं हमेशा इसे एक पाठक के रूप में भी देखना सुनिश्चित करती हूं. अगर ये मेरे अंदर के दर्शकों को बांधे रखती है, तो मुझे पता है कि ये स्क्रीन पर काम करेगी.
ये भी पढे़ं-