Archana Puran Singh से इंस्पायर्ड है A Thursday फिल्म में Yami Gautam का किरदार! जानें कैसे?
A Thursday फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) एक किडनैपर बनी हैं जो 16 बच्चों को होस्टेज बना लेती हैं और फिर अपनी मांगे पूरी करवाती हैं.
![Archana Puran Singh से इंस्पायर्ड है A Thursday फिल्म में Yami Gautam का किरदार! जानें कैसे? Yami Gautam's character in A Thursday is inspired by the kapil sharma show judge archana puran singh, know how Archana Puran Singh से इंस्पायर्ड है A Thursday फिल्म में Yami Gautam का किरदार! जानें कैसे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/d7ab8283081bdb6c7071888194a2db62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yami Gautam in Kapil Sharma Show: यामी गौतम (Yami Gautam) की ए थर्सडे फिल्म (A Thursday Movie) रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म थियेटर की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार (Hotstar) पर रिलीज की गई है. फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन यामी के किरदार की तारीफ हर कोई करता नजर आ रहा है. वहीं इस हफ्ते फिल्म की पूरी कास्ट यानि यामी गौतम (Yami Gautam), अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आने वाले हैं जहां होगी ढेर सारी मस्ती तो साथ ही होंगे कई खुलासे भी.
ए थर्सडे (A Thursday) फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) एक किडनैपर बनी हैं जो 16 बच्चों को होस्टेज बना लेती हैं और फिर अपनी मांगे पूरी करवाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यामी गौतम का ये किरदार द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) से इंस्पायर्ड है! और ये खुलासा किया द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की सपना यानी कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने.
जब कृष्णा अभिषेक ने खींची अर्चना पूरन सिंह की टांग
ये शो मस्ती का है और इसमें कलाकार एक दूसरे पर ही कमेंटबाज़ी करने से बाज़ नहीं आते. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें नालासोपारा की सपना स्टेज पर आकर बताती हैं कि यामी का किरदार अर्चना जी से ही इंस्पायर्ड हैं. जिस पर कपिल सपना से पूछते हैं कि उन्होंने किसका बच्चा किडनैप किया है. जिसके जवाब में सपना कहती हैं कि उन्होंने अपनी सास का बेटा चुराया है परमीत सेठी.वहीं सपना के इस मजाक पर खुद अर्चना भी अपनी हंसी नहीं रोक पातीं
View this post on Instagram
द कपिल शर्मा शो हर हफ्ते शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट होता है और इस बार का वीकेंड काफी धमाकेदार होने वाला है. क्योंकि इस बार द कपिल शर्मा शो में ए थर्सडे की टीम ही नहीं बल्कि द फेम गेम (The Fame Game) की पूरी कास्ट भी दिखेगी. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और मानव कौल (Manav Kaul) भी शो में पहुंचेगे जिसकी झलक भी सामने आ चुकी है.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)