बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने एक न्यूज पोर्टल में अपने करियर को लेकर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि बॉलीवुड (Bollywood) को समझना बहुत मुश्किल हैं. वो यहां तक अपने दम पर पहुंची हैं. इंडस्ट्री में वो खुद की गॉडफादर' हैं.
'बाला' फिल्म से मिली पहचान
इस इंटरव्यू के दौरान यामी ने बॉलीवुड से जुड़ी कई बातों पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगले साल वो इंडस्ट्री में एक दशक पूरा कर लेंगी. अब वो पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से चीज़ों को समझ सकती हैं. यामी ने बताया कि उन्होने अपने दम पर ही बॉलीवुड में शुरुआत की हैं. इस इंडस्ट्री में उनको गाइड करने वाला कोई नहीं था. उन्होंने कहा कि आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'बाला' उनके करियर का अहम मोड़ साबित हुई थी. इस फिल्म से उन्हे पहचान मिली.. यामी ने खुलासा किया कि 'लोगों ने तो डायरेक्टर अमर कौशिक से मुझे फिल्म में नहीं लेने तक के लिए कहा था, लेकिन मुझे बदलाव के लिए ऐसी स्क्रिप्ट की जरुरत थी."
"मैं खुद की गॉडफादर हूं"
अपने फिल्मी सफर को लेकर बात करते हुए यामी ने कहा कि वो खुद की गॉडफादर रही हैं. परिवार के लोगों ने उनका हमेशा साथ दिया. उनका हौसला हमेशा प्रेरणा देता रहा. इस इंडस्ट्री को कभी भी पूरी तरह से समझा नहीं जा सकता है. जिन्दगी में कई लोग ऐसे आते हैं जो आपको हमेशा करियर को लेकर सलाह देते रहते हैं. लेकिन ये उनको तय करना था कि वो उनके सलाह के अनुसर आगे बढ़े या फिर उनके जाल में फंस की बजाय अच्छी भूमिकाओं पर अपना ध्यान लगाकर खुद को आगे बढ़ाएं.
फिल्म 'भूत पुलिस' में यामी गौतम के साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिज ने भी काम किया है. ये फिल्म एक हॉरर कामेडी फिल्म हैं. इसके अलावा यामी अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' में भी नजर आएंगी, ये फिल्म एक कम पढ़े लिखे राजनेता की कहानी को लेकर बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें-
Good News: जल्द शादी रचाने वाली हैं एक्ट्रेस Ankita Lokhande, उनके को-स्टार ने खोला राज