Yami Gautam Pregnancy Rumours: यामी गौतम बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. 35 साल की यामी ने अपनी तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. यामी ने डायरेक्टर आदित्य धर संग साल 2021 में शादी की थी. इस कपल की वेडिंग को तीन साल हो चुके हैं और फैंस इनके गुड न्यूज शेयर करने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब ऐसा लग रहा है यामी फैंस की ये विश पूरी करने वाली है. दरअसल एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी के रूमर्स छाए हुए हैं.
यामी गौतम हैं प्रेग्नेंट?
बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया था. इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर के एथनिक आउटफिट में नजर आई थीं. वहीं आदित्य धर व्हाइट कुर्ता पाजामा पर ब्लू कलर की नेहरू जैकेट पहने हुए काफी हैंडसमलग रहे थे. इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो था एक्ट्रेस के दुपट्टा कैरी करने का स्टाइल था. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि यामी प्रग्नेंट हैं और वे दुपट्टे से अपना बेबी बंप छुपा रही थीं.
पैप्स को पोज देते हुए भी यामी ने छिपाया अपना टमी
दिलचस्प बात ये है कि पैपराजी को पोज देने के दौरान भी यामी अपने टमी को दुपट्टे से छिपाते हुए ही नजर आई थीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यामी प्रेग्नेंट हैं. अगर यामी सच में प्रेग्नेंट हैं तो वे और आधित्य धर शादी के 3 साल बाद पेरेंट्स बनेंगे. हालांकि कपल ने इन रूमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
यामी गौतम और आदित्य धर ने साल 2021 में की थी शादी
यामी गौतम और आदित्य धर ने साल 2021 में शादी की थी. बता दें कि फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर मुलाकात के बाद से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.इस कपल की शादी एक्ट्रेस के होमटाउन हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई थी.
यामी गौतम वर्क फ्रंट
यामी गौतम के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डोनर से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस की लास्ट रिलीज फिल्म ‘ओएमजी 2’ थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म ने यामी ने वकील का रोल प्ले किया था. साल 2023 में ओटीटी पर उनकी लॉस्ट और चोर निकल के भागा रिलीज हुई थी. वहीं अह यामी गौतम प्रिया मणि के साथ शो आर्टिकल 370 में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: Sanaya Irani और Mohit Sehgal की शादी को पूरे हुए 8 साल, कपल ने एक-दूसरे पर यूं लुटाया प्यार, देखें फोटोज