Yami Gautam On Kangana Ranaut Film Clash: हिंदी सिनेमा में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और यामी गौतम आज के वक्त में चर्चित नाम हैं. यूं तो कंगना और यामी ने कोई भी फिल्म एक साथ नहीं की है लेकिन अक्सर ये दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे के फेवर में बातें करती नजर आती रहती हैं. हाल ही में यामी गौतम (Yami Gautam) ने उस समय को याद किया है, जब उनकी फिल्म टोटल सियपा (Total Siyapaa) का क्लैश कंगना की सुपरहिट फिल्म क्वीन (Queen) से हुआ था.


'क्वीन' बनी सबकी फेवरेट


यामी गौतम ने एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म विक्की डोनर के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में यामी की कमाल की एक्टिंग ने हर किसी की दिल जीता. इसके बाद यामी गौतम की दूसरी फिल्म टोटल सियपा आई, जो साल 2013 में रिलीज हुई है. यामी की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म क्वीन के साथ हुआ. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक यामी गौतम ने बताया है कि- 'मेरी फिल्म टोटल सियपा के साथ उस वक्त कंगना की 'क्वीन' और हॉलीवुड फिल्म '300-राइज ऑफ एन एम्पायर' रिलीज हुई थी.


मेरी फिल्म को सबसे ज्यादा स्क्रीनिंग मिली, लेकिन देखने के बाद मुझे खुद की फिल्म कुछ खास अच्छी नहीं लगी और लोगों की ओर से कंगना रनौत की क्वीन की जमकर तारीफ सुनने को मिली. जिसके बाद मैंन अपनी फैमिली को क्वीन देखने को कहा.' 


मां से कहा क्वीन देखो-यामी


अपनी बात को जारी रखते हुए यामी गौतम ने आगे बताया कि- 'मैंन अपनी मां से कहा अगर आपको मेरी फिल्म टोटल सियपा देखनी है तो देख सकते हैं. लेकिन अगर आपको कई और अच्छी फिल्म देखनी है तो आप कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की क्वीन को जाकर देख सकती हैं. उस फिल्म को काफी शानदार बताया जा रहा है.'


यह भी पढ़ें-Alia Bhatt की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को पूरा हुआ एक साल, एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली के साथ व्हाइट में ट्विनिंग कर मनाया जश्न