फिल्म में सलमान खान भी एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. टीजर के एंड में सलमान की एंट्री होती है तो वो धर्मेंद्र से पूछते हैं कि क्या परमार साहब घर पर हैं, इस पर हैं तो धर्मेंद्र पूछते हैं आप कौन? इसके जवाब में सलमान कहते हैं मैं मस्ताना.
फिल्म में शोले के उस सीन को भी रिक्रिएट करने की कोशिश की गई है जिसमें धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर गांव वालों को सुसाइड की धमकी देते हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल उस सीन को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. बता दें फिल्म का निर्देशन नवनैत सिंह ने किया है. फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा कृीति खरबंदा, असरानी, सतीश कौशिक और बिन्नू ढिल्लों नजर आएंगे.
आज भी खुद को न्यूकमर मानते हैं धर्मेंद्र
अभिनेता धर्मेद्र ने राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद जैसे महान कलाकारों के साथ खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि वह अब भी हिंदी फिल्म उद्योग में खुद को नवागंतुक जैसा महसूस करते हैं. धर्मेद्र ने बुधवार को यह ट्वीट किया, जहां उन्होंने राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद के साथ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों की श्रृंखला साझा की.
उन्होंने कहा, "मेरे पसंदीदा लोगों के बीच होने में ही मेरी खुशी है. मैं अब भी खुद को साहनेवाल (पंजाब) से आया न्यूकमर समझता हूं, जिसका अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने में जिसका दिल धड़कता है." धर्मेद्र ने कहा, "एक भावुक पल. मैं अपने हीरो, दिलीप, राज और देव को मिस करता हूं."