Yash Chopra Untold Story: हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर बी आर चोपड़ा ने अपने भाई को अपने साथ काम में लगाया. यश चोपड़ा निर्देशन के गुण अपने बड़े भाई बीआर चोपड़ा से सीखे और साल 1959 में पहली फिल्म 'धूल का फूल' डायरेक्ट की. इसका प्रोडक्शन बी आर चोपड़ा ने संभाला लेकिन धीरे-धीरे यश चोपड़ा ने अपने टैलेंट से अपना नाम बनाया. साल 1970 आते-आते उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स शुरू किया.
यशराज फिल्म्स बैनर तले पहली फिल्म दाग: द पोएम ऑफ लव (1973) बनी. इसके बाद इसी बैनर ने 'दीवार' और 'त्रिशूल' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाईं. यशराज फिल्म्स कम समय में सफलता के शिखर पर पहुंच गया लेकिन 80's में 'सिलसिला', 'फासले', 'विजय' और 'सवाल' जैसी फ्लॉप फिल्मों ने कंपनी का बुरा हाल किया. फिर यश चोपड़ा ने रिस्क लेकर एक फिल्म बनाई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
'चांदनी' ने बचाई यशराज फिल्म्स की डूबती नईया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के कारण यश चोपड़ा काफी परेशान हुए. उनके ऊपर कर्ज हो गया था और वो एक अच्छी फिल्म बनाना चाहते थे.. लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें. यश चोपड़ा रोमांटिक फिल्मों को बनाने में यकीन रखते थे जिससे लोगों को सुकून और खुशी मिले.
लेकिन 70's और 80's के दौर में सबसे ज्यादा मार-धाड़ वाली फिल्में आईं. एक इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने जिक्र किया था कि वो एक अच्छी कहानी के इंतजार में थे तभी राइटर कामना चंद्रा ने एक फिल्म की कहानी सुनाई जो यश चोपड़ा के दिल को भा गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहानी सुनने के बाद यश चोपड़ा खुश हुए और इसका नाम 'चांदनी' रख दिया. अब उन्हें एक एक्ट्रेस की जरूरत थी और इसके लिए उन्होंने उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस रेखा, जूही चावला और माधुरी दीक्षित से बात की. यश चोपड़ा की पिछली फिल्में फ्लॉप थीं इसलिए किसी ने हां नहीं कहा और तभी उन्हें किसी ने श्रीदेवी का नाम सजेस्ट किया.
उन्होंने श्रीदेवी को फोन किया और एक्ट्रेस ने हां कर दी. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म चादंनी साल 1989 में रिलीज हुई जिसमें लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी थीं, वहीं ऋषि कपूर लीड बतौर लीड एक्टर नजर आए. विनोद चोपड़ा का सपोर्टिंग रोल था और जूही चावला ने कैमियो किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
'चांदनी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 1989 में आई यश चोपड़ा की 'चांदनी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया. श्रीदेवी की खूबसूरती के चर्चे चारों ओर होने लगे और साथ ही यश चोपड़ा का डायरेक्शन लाजवाब बताया गया. उसके बाद से एक्टर्स का सपना उनकी फिल्म में एक बार काम करना बना गया.
ऋषि कपूर के साथ श्रीदेवी की जोड़ी खूब पसंद की गई और गाने सुपर-डूपर हिट रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने लगभग 28 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. फिल्म में यश चोपड़ा ने अपनी हीरोइन को पहली बार सिफॉन की साड़ी में स्विटजरलैंड की वादी में डांस करते दिखाया जो बाद में ट्रेंड बन गया था.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में बैन हुआ, कई साल जेल में रहा, लगभग खत्म था करियर, रिस्क लेकर की फिल्म और बदल गई किस्मत, जानें कौन हैं वो