Yash Chopra Wife Death: यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन, कई दिनों से थीं बीमार
Pamela Chopra Passes Away: यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का आज सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. वे 74 साल की थीं.
Yash Chopra Wife Pamela Passes Away: यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का आज सुबह 20 अप्रैल को निधन हो गया. वह 74 साल की थीं. पामेला चोपड़ा एक फेमस इंडियन प्लेबैक सिंगर थीं. वह एक फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर भी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. आज उन्होंने अंतिम सांस ली.
पामेला की मौत मल्टीऑर्गन फेल्योर के चलते हुई
एबीपी न्यूज़ से पामेला की मौत की पुष्टि लीलावती अस्पताल के डॉक्टर प्रह्लाद प्रभुदेसाई ने की. उन्होंने बताया कि न्यूमोनिया, सांस लेने में तकलीफ़ और मल्टीऑर्गन फेल्योर के चलते पामेला चोपड़ा का निधन हुआ और आज सुबह उन्होंने दम तोड़ा. बता दें कि पामेला ने 1970 में यश चोपड़ा से शादी की थी. वहीं अब यशराज फिल्म्स ने भी ट्वीट कर पामेला चोपड़ा के निधन पर आधिकारिक बयान जारी किया है.
— Yash Raj Films (@yrf) April 20, 2023
पामले की पहचान एक लेखिका गायिका के तौर पर भी थी
पामले की पहचान एक लेखिका गायिका के तौर पर भी होती थी. उन्होंने कुछ फिल्मों में गाने भी गाए थे जिनमें कभी कभी, नूरी, चांदनी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मुझसे दोस्ती करोगी जैसी फिल्मों का शुमार है.यशराज की फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर भी कई बार उनका नाम स्क्रीन पर दिखाई देता था.पामेला और यश के दो बेटे हैं - आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा.
डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमांटिक्स’ में आखिरी बार नजर आई थीं पामेला
पामेला चोपड़ा को आखिरी बार वाईआरएफ (YRF) डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमांटिक्स’ में देखा गया था. इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने अपने पति यश चोपड़ा और उनकी जर्नी के बारे में बात की थी. ‘द रोमांटिक्स’ ने न केवल यश चोपड़ा द्वारा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए उनके कॉन्ट्रिब्यूशन पर फोकस किया गया था बल्कि पामेला द्वारा किए गए योगदान पर भी फोकस किया गया था. शो में पामेला ने उन दिनों को याद किया जब डायरेक्टर ने एक निर्माता के रूप में अपनी पहली फिल्म (दाग, 1973) की रिलीज से पहले कई रातें बिना नींद के गुजारी थीं. फीमेल पर्सपेक्टिव कैसे काम करता है, यह समझने के लिए यश भी अक्सर अपनी पत्नी के पास पहुंचते थे.