Pamela Chopra Death: यश चोपड़ा की पत्नी पामेला को याद कर इमोशनल हुए बॉलीवुड के ये सितारे, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
Pamela Chopra Death: फेमस डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन से सेलेब्स को गहरा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं.
![Pamela Chopra Death: यश चोपड़ा की पत्नी पामेला को याद कर इमोशनल हुए बॉलीवुड के ये सितारे, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि Yash Chopra Wife Pamela Chopra Death Bollywood Celebs Reacted On Social Media Pamela Chopra Death: यश चोपड़ा की पत्नी पामेला को याद कर इमोशनल हुए बॉलीवुड के ये सितारे, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/466de5389b334774e2dcd3ee20a08dcb1681977171244454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yash Chopra Wife Pamela Chopra Demise: हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का आज निधन हो गया है. यश राज के ट्विटर हैंडल से इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई. 74 साल की पामेला पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. वह 15 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं. उनके निधन से बॉलीवुड को गहरा सदमा लगा है. सभी सितारे पामेला के निधन से काफी दुखी हैं और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
जावेद अख्तर ने की पामेला की तारीफ
फेमस स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर ने पामेला को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया है. जावेद ने लिखा, “श्री यश चोपड़ा की पत्नी पाम (पामेला) जी का आज निधन हो गया. वह एक महान महिला थी. बुद्धिमान, पढ़ी-लिखी और खुशमिजाज. जिन लोगों ने मेरी तरह यश के साथ क्लोसली काम किया है, वो लोग स्क्रिप्ट्स और म्यूजिक में उनके कॉन्ट्रीब्यूशन को जानते हैं. वह एक खास महिला थीं.”
अरमान मलिक ने याद किए पुराने दिन
फेमस सिंगर अरमान मलिक ने पामेला के साथ अपने पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने लिखा, “मुझे याद है, जब मैं YRF स्टूडियो में अपने गानों को रिकॉर्ड करने के लिए हर दिन पैसे बचाता था. मैं 17-18 साल का था और यह मेरे प्यार की पहली समझ और कंपैनियनशिप था, जब मैं पामेला चोपड़ा को पति यश चोपड़ा का हाथ थामे हुए अपने एंपायर की ओर जाता हुआ देखता था.”
राघव जुयल का छलका दर्द
‘किसी का भाई किसी की जान’ फेम एक्टर राघव जुयल ने भी सोशल मीडिया पर पामेला को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “पामेला चोपड़ा के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं, जिन्हें प्यार से पैम आंटी कहा जाता था. वह यश राज फिल्म्स की शक्ति थीं. इस कठिन समय में मैं चोपड़ा फैमिली के लिए प्रार्थना करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.”
यह भी पढ़ें- Yash Chopra Wife Death: यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन, कई दिनों से थीं बीमार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)