Yash Johar Birth Anniversary: पिता यश को याद कर इमोशनल हुए करण जौहर, तस्वीरें शेयर करते हुए- लिखा-'हर दिन आपको मिस करता हूं पापा'
Yash Johar: यश जौहर की बर्थ एनिवर्सरी पर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है. फिल्म मेकर ने पिता को याद करते हुए अपने बचपन की तस्वीरें पोस्ट की हैं और दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है.
Yash Johar Birth Anniversary: शुक्रवार यानी आज दिवंगत फिल्म मेकर यश जौहर की 95वीं जयंती है. इस मौके पर उन्हें तमाम फैंस और सेलेब्स याद कर रहे हैं. वहीं फिल्म मेकर के बेटे और बॉलीवुड के टॉप निर्देशक-प्रोड्यूसर करण जौहर भी पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर काफी इमोशनल नजर आए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने "पापा" को दिल छू लेने वाली पोस्ट में याद किया है.
कण जौहर ने पिता यश जौहर की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर की पुरानी यादें
करण जौहर ने दिवंगत पिता यश जौहर की बर्थ एनिवर्सरी पर अपने बचपन के दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.एक फोटो में करण काफी छोटे नजर आ रहे हैं और अपने पिता यश के गाल पर किस करते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर करण के यंग डेज की है जिसमें बाप-बेटे एक साथ स्माइल करते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा.
करण ने लिखा, “मेरे पापा के जन्मदिन के मौके पर, आज यहां शेयर करने के लिए पुरानी यादों के कुछ पल चुराए हैं.1. फैमिली को हग करने का एक क्विक मोमेंट … कुछ ऐसा जो आप मेरे परिवार में काफी ज्यादा पा सकते हैं, उनका धन्यवाद 2. मेरा 30वां जन्मदिन!!! मैंने अपनी फिल्म का निर्देशन किया था और यह दुनिया भर में रिलीज हुई... और मुझे लगता है कि मेरे पिता को इस पर गर्व था 3. जैसा कि मैंने कहा... काफी मात्रा में!!! 4. उनके साथ स्टेज पर शेयर किया गया एक पल...मेरे दिमाग में मार्क हो गया!”
करण ने आगे लिखा, "हर दिन आपको मिस करता हूं पापा, मेरे लिए अब तक के सबसे ब्राइटेस्ट गाइडिंग लाइट बनने के लिए थैंक्यू."
View this post on Instagram
कैंसर से हुआ था यश जौहर का निधन
बता दें कि यश जौहर ने 1950 के दशक की शुरुआत में एक पब्लिसिस्ट और स्टिल फोटोग्राफर के रूप में अपना करियर शुरू किया था और 1951 की फिल्म "बादल" पर काम किया था. यह 1976 की बात है, जब उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस का बैनर लॉन्च किया था. उन्होंने "दोस्ताना," "दुनिया," "अग्निपथ," "गुमराह," "डुप्लिकेट," "कुछ कुछ होता है," "कभी खुशी कभी गम" जैसी फिल्में बनाईं. शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर फिल्म "कल हो ना" उनका आखिरी प्रोजेक्ट था. फिल्म निर्माता का 26 जून 2004 को कैंसर के कारण निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें:-Watch: 'सुहागन चुड़ैल' के सेट पर Nia Sharma संग हादसा, आग में झुलसने से बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस