साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी की वजह से थिएटर्स बंद कर दिए गए थे. ऐसे में फिल्मों के शौकीन लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT platforms) का सहारा लेना पड़ा था. हालांकि, अब कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए थिएटर्स दोबारा खोल दिए गए हैं. इसी बीच यशराज फिल्म्स ने घोषणा की है कि साल 2021 में उनकी ओर से 5 फिल्में रिलीज की जाएंगी. खास बात ये है कि सभी फिल्में थिएटर्स में रिलीज की जाएंगी.


यशराज फिल्म्स की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल 5 फिल्में रिलीज की जाएंगी. इन फिल्मों में संदीप और पिंकी फरार, बंटी और बबली-2, शमशेरा, जायेशभाई जोरदार और पृथ्वीराज शामिल हैं. इन फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं और दर्शक इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. बता दें कि इनमें से कुछ फिल्मों को पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से रिलीज नहीं किया गया था.


संदीप और पिंकी फरार


अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर काफी दमदार है. मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर में काफी सस्पेंस बनाने की कोशिश की है. दिबाकर बनर्जी की ये फिल्म 20 मार्च को रिलीज़ होने वाली है.





बंटी और बबली-2 


इस फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित कलाकार शरवरी वाघ भी नजर आने वाले हैं. रानी मुखर्जी और सैफ अली खान 11 साल बाद साथ नजर आएंगे. साल 2005 में आई 'बंटी और बबली' में रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन थे.





शमशेरा 


रणवीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की जोड़ी बड़े पर्दे पर जल्द ही देखने को मिलेगी. फिल्म 'शमशेरा' में तीनों एक साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 25 जून को रिलीज की जाएगी.


जयेशभाई जोरदार


जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म में शालिनी पांडेय, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही साथ रणवीर सिंह लीड रोल में दिखेंगे. यह फिल्म इसी साल 27 अगस्त को रिलीज होने वाली है.





पृथ्वीराज 


जल्द ही पर्दे पर बड़े बजट वाली पीरियड ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाले अभिनेता सोनू सूद को सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ मिलकर वही जादू करने की उम्मीद है जो दोनों ने पहले भी कई परियोजनाओं में किया है. यह फिल्म थिएटर्स में 5 नवंबर 2021 को रिलीज की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः 


फिल्म धड़कन के 20 साल बाद मिले 'देव' और 'अंजली', लोगों ने अक्षय कुमार को किया याद