Pathaan BO Collection: 'पठान' के हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ क्लब में मारी एंट्री, गदगद हुआ YRF, ऑडियंस का यूं जताया आभार
Pathaan BO Collection: शाहरुख खान की फिल्म पठान कमाई के मामले में भारत में 500 करोड़ तो दुनियाभर में 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है.
Shah Rukh Khan Pathaan: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान का देश और दुनियाभर में डंका बज रहा है. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 1003 करोड़ के कलेक्शन के साथ पठान पहली हाईएस्ट ग्रोसिंग हिंदी फिल्म बन गई है और आज भारत में हिंदी वर्जन के साथ 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये पहली फिल्म बन गई है. अब 'पठान' की कामयाबी पर यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने रिएक्शन दिया है.
'पठान' को मिले रिस्पॉन्स के हम आभारी हैं
यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने पठान की सक्सेस पर कहा, 'एक स्टूडियो के रूप में पठान को दुनियाभर में मिली प्रतिक्रिया से हम बहुत आभारी हैं. यशराज फिल्म्स में हम लगातार फिल्ममेकिंग और कहानी कहने के दायरे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे दर्शक जब भी वे यश राज की फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में आते हैं तो उन्हें एक नया अनुभव मिले'.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिया योगदान
उन्होंने आगे कहा, 'मैं रोमांचित हूं कि हम पठान के साथ सभी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहे हैं. हमने इस साल की शुरुआत में दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ हिंदी और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में योगदान दिया. भारत में फिल्म ने 500 करोड़ की कमाई की, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला. एक स्टूडियो तौर पर हम सर्वश्रेष्ठ फिल्में बनाने बनाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि ऑडियंस के पास एक ऐसी याद होगी, जिसे वे जीवन भर संजोकर रखेंगे. मुझे खुशी है कि पठान लोगों के लिए ऐसी फिल्म बन गई है.
अक्षय विधानी ने ये भी बताया कि 'पठान' की कामयाबी से यश राज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स और मजबूत हुआ है. आने वाले समय में दर्शकों के सामने अलग और एंगेजिंग स्टोरी परोसी जाएगी.
स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है 'पठान'
बताते चलें कि पठान स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'वॉर 'जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं. 'पठान' की कमाई की बात करें इसने भारत में 518. 06 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और वहीं, दुनियाभर में ये मूवी 1003 करोड़ रुपये कमाई कर चुकी है.
यह भी पढ़ें-Sonu Sood ने वीडियो शेयर कर कहा- 'एक बिहारी सौ पर भारी', फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट