बॉलीवुड अभिनेता की फिल्म 'फैन' को 15 अप्रैल 2016 में रिलीज किया गया था. फिल्म का निर्माण यशराज फिल्मस के बैनर तले किया गया. वहीं, इस फिल्म के लिए प्रायोजकों ने 'जबरा फैन' गाने का इस्तमाल किया था. जिसे बाद में फिल्म में नहीं दिखाया गया. जिससे नाराज होकर औरंगाबाद की एक शिक्षिका आफरीन फातिमा जैदी ने शिकायत कि थी.
मामले में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने संज्ञान लेते हुए यशराज फिल्म्स को महिला को क्रमशः मुआवजे और मुकदमेबाजी की लागत के रूप में 10,000 रुपये और 5,000 रुपए दिए जाने की बात कही है.
आफरीन फातिमा जैदी के अनुसार 2016 में उनके बच्चे अपने सुपरस्टार शाहरुख खान को 'उनके नए अवतार' में देखने को लेकर उत्साहित थे. वहीं, फातिमा जैदी उस वक्त रिलीज हुई दूसरी फिल्म 'द जंगल बुक' दिखाना चाहती थी. लेकिन पूरी फिल्म खत्म हो जाने के बाद भी जब 'जबरा फैन' गाने को नहीं दिखाया गया तो उनके काफी निराश हुए. इस पर फातिमा जैदी का कहना है कि ऐसा होने पर उन्हें ठगा हुआ महसूस हुआ. जिसके बाद उन्होंने जिला फोरम में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया.
फातिमा जैदी का कहना है कि इसके बाद जिला फोरम ने उन्हें उपभोक्ता के रूप में अयोग्य मानकर उनके केस को निरस्त कर दिया. जिसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र उपभोक्ता आयोग में अपील की, जहां महाराष्ट्र उपभोक्ता आयोग ने 2017 में उनके पक्ष में फैसला सुनाया. जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने फैसले को एनसीडीआरसी चुनौती दी. इसके बाद अब एनसीडीआरसी ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है.
फातिमा जैदी ने बताया की मुआवजा पाने में उन्हें चार साल लग गए हैं. उन्होंने इस मामले में 80,000 रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं. वहीं अब उनके पक्ष में फैसला आने पर वह काफी खुश हैं. वहीं इस पूरे मामले में यशराज फिल्मस ने कोई भई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.