सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले को लेकर मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है. इसे लेकर पुलिस ने 35 लोगों से पूछताछ की है जिनमें यश राज बैनर के आदित्य चोपड़ा भी शामिल हैं. अब आदित्य चोपड़ा के बयानों से जुड़ी जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने पुलिस को बताया है कि यशराज ने सुशांत को किसी और के साथ काम करने नहीं रोका था.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा का कहना है कि रणवीर सिंह को सुशांत सिंह के साथ हुए कॉन्ट्रेक्ट से पहले ही साइन कर लिया गया था. ऐसे में ये आरोप निराधार हैं कि यशराज के कॉन्ट्रेक के चलते सुशांत को काम करने रोका गया था. साथ ही आदित्य चोपड़ा ने बताया की फ़िल्म 'रामलीला' के दौरान संजय लीला भंसाली का आरोप है कि यशराज फिल्म्स ने कॉन्ट्रैक्ट के चलते सुशांत को फ़िल्म नहीं करने दिया जबकि यह निराधार है क्योंकि फ़िल्म के लिए रणवीर सिंह को इजाज़त दी गई, जबकि वो भी यशराज के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर थे.


चोपड़ा ने बताया, रणवीर ने फ़िल्म 'रामलीला' साल अप्रैल 2012 में साइन की थी जबकि यशराज के साथ सुशांत का कॉन्ट्रैक्ट साल 2012 के नवंबर में शुरू हुआ. भंसाली के साथ फ़िल्म ना करने देने के लिए यशराज फिल्म्स ने इजाजत नहीं दी यह सवाल नहीं उठता.


उठ रही सीबीआई जांच की मांग


जहां एक तरफ मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है वहीं इंडस्ट्री में लगातार इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठ रही है. सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.


रिया ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. सुशांत के असमय निधन को एक महीना पूरा हो चुका है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि इंसाफ के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर आग्रह करती हूं इस मामले में जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराई जाए. मैं सिर्फ ये जानना चाहती हूं कि आखिर सुशांत ने किस प्रेशर में आकर ये कदम उठाया. रिया चक्रवर्ती. सत्यमेव ज्यते"





बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे दौर से गुजर रहे सुशांत ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी वजह सामने नहीं आई है लेकिन मुंबई पुलिस पर्सनल और प्रोफेशनल हर एंगल से इस हाई प्रोफाइल केस की जांच कर रही है. इस मामले में रिया से भी मुंबई पुलिस ने करीब 11 घंटे पूछताछ की थी.