Blockbuster 2022: कोविड 19 से उभरते हुए इस साल एक से एक बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस दौरान कई फिल्मों का हिसाब आई और गईं जैसा रहा. कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जिन्होंने कमाई के मामले में रिकॉर्डतोड़ इनकम की. इनमें से कुछ शानदार फिल्में (Blockbuster 2022) अभी सिनेमाघरों में अपनी धूम मचा रही हैं. इस बीच हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं, साल 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट, जिसमें ज्यादातर पैन इंडिया फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने हिंदी बेल्ट में भी अपनी छाप छोड़ी है. 


केजीएफ चैप्टर 2


साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ का चैप्टर 2 (KGF 2) इस साल रिलीज हुआ था. अप्रैल के महीने में रिलीज हुई यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है. जिसके तहत केजीएफ चैप्टर 2 इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी है. कन्नड, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है. जबकि हिंदी बेल्ट में इस फिल्म ने 400 से अधिक करोड़ की इनकम की है.


आर आर आर


साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर की बहुचर्चित फिल्म आर आर आर (RRR) ने इस साल दर्शकों का दिल खूब जीता. 400 करोड़ के बड़े बजट में बनी फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ की कमाई की थी. जबकि बॉक्सि ऑफिस पर पैन इंडिया मूवी आर आर आर की कमाई का आंकड़ा 900 करोड़ के आस-पास रहा है. 


द कश्मीर फाइल्स 


हिंदी सिनेमा जगत के दमदार कलाकार अनुपम खेर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस साल की सबसे सफल हिंदी फिल्म है. मजह 15 करोड़ के बजट में बनी द कश्मीर फाइल ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 250 करोड़ का बिजनेस किया है. 


भूल भुलैया 2 


बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनीस अज्मी के डायरेक्शन में बनी भूल भुलैया 2 इस साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म हिंदी फिल्म बन गई है. हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर ब्लॉकबस्टर फिल्म का दर्जा हासिल किया है. इसके अलावा भूल भुलैया 2 के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो वह अब तक 210 करोड़ के करीब पहुंच गया है.


गंगूबाई काठ्यावाड़ी


फेमस हिंदी फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठ्यावाड़ी (Gangubai Kathiavadi) दर्शकों को काफी रास आई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस फिल्म ने पिछले साल से चले आ रहे बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के सूखे को खत्म किया था. जिसके तहत गंगूबाई काठ्यावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ के आस-पास की कमाई कर चुकी है. तो वहीं इस फिल्म के कुल बिजनेस पर गौर किया तो वह 200 करोड़ के पार पहुंच गया है. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी गंगूबाई काठ्यावाड़ी धूम मचा रही है. 


Entertainment News Live Updates: सोनम कपूर की हुई गोद भराई, शाहरुख खान की एआर रहमान के साथ तस्वीर हुई वायरल


Brahmastra: रणबीर कपूर की वजह से फिल्म को बनने में लगे थे इतने साल, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने किया खुलासा