यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. पहले चार दिनों में ही फिल्म ने कई दर्जन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. पहले दिन से ही मिल रही लोगों की तारीफों का असर ये हुआ है कि चौथे दिन भी फिल्म ने धमाकेदार कारोबार किया है. केजीएफ चैप्टर 1 के बाद से लोग इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे और अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी ये बात साबित हो गई है कि लोगों को इस फिल्म का वाकइ बेसब्री से इंतज़ार था.
फिल्म के वैश्विक कमाई के आंकड़ों भी यही दर्शा रहे हैं कि दुनियाभर में इसको लेकर काफी मज़बूत बज़ है. एंटरटेनमेंट वेबसाइट कोई मोइ के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकेंड (चार दिनों के) पर ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 552 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. ये नंबर वाकई बहुत बड़ा है. ऐसे ही अगर इसकी कमाई जारी रहती है तो फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है.
इस वक्त भारत की तीन ही फिल्म ऐसी है जो 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल है. इसमें आमिर खान का दंगल, प्रभास की बाहुबली 2 और हाल ही में रिलीज़ हुई जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर शामिल है.
हिंदी वर्ज़न ने कितने कमाए?
केजीएफ 2 का हिंदी वर्जन ज़बरदस्त कारोबार कर रहा है. पहले दिन फिल्म ने 53.95 करोड़ तो दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 42.90 करोड़ का कलेक्शन किया तो चौथे दिन रविवार को फिल्म ने 50 करोड़ 35 लाख का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने पहले वीकेंड पर 193 करोड़ 99 लाख का कारोबार कर लिया है.
सामंथा से तलाक के महज कुछ ही महीनों बाद क्या दोबारा शादी करने वाले हैं नागा चैतन्य, ऐसी है तैयारी !
दिव्यांश-मनुराज के हाथ लगी इंडियाज गॉट टैलेंट की ट्रॉफी, इनाम में मिले लाखों रुपये और कार