Yashraj Mukhate Marriage Photos: कोरोना काल में सोशल मीडिया पर 'रसोड़े में कौन था' मैशअप खूब चला जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस डायलॉग से जिस म्यूजिक प्रोड्यूसर ने गाना बनाया उनका नाम यशराज मुखाटे है और उसके बाद उन्होंने कई सारे डायलॉग्स पर गाने बनाए जिसे सेलिब्रिटीज ने भी खूब पसंद किया. यशराज मुखाटे अब भारत में फेमस हो चुके हैं और उनका नया म्यूजिक एल्बम भी आया है. इसी के साथ यशराज मुखाटे ने एक और खुशखबरी फैंस को दी.
यशराज मुखाटे ने अपनी गर्लफ्रेंड अल्पना से शादी कर ली है. यशराज ने 28 फरवरी को रजिस्टर मैरिज की फोटो शेयर की और बताया कि उन्होंने दो नई चीजें क्या-क्या की हैं. इस तस्वीर पर कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें शादी की बधाई भी दी है.
यशराज मुखाटे ने की शादी
यशराज मुखाटे ने शादी की तस्वीर शेयर की है जिसमें वो और उनकी वाइफ साइन करते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दो बड़े मेजर कोलैब्स आज हुए हैं. एक अल्पना और मैंने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है. और दूसरा कॉलैब गाना है.' उस गाने का नाम 'मन धागा' है.
यशराज मुखाटे को शहनाज गिल ने बधाई दी है. उन्होंने कमेंट बॉक्स में 'बधाई हो' लिखा है. शहनाज ने यशराज के साथ अपने बिग बॉस में बोले एक डायलॉग पर कौलैब बनाया था जो काफी पॉपुलर हुआ.
इन सितारों ने दी बधाई
शहनाज गिल समेत अर्चना पूरन सिंह, बिग बॉस की अर्चना गौतम, जेमी लीवर जैसे सेलेब्स ने भी यशराज मुखाटे को बधाई दी है. वहीं फैंस ने भी नए शादीशुदा जोड़े को बधाई दी है.
पहला म्यूजिक एल्बम
यशराज ने जो दूसरे कोलैब को लेकर बताया कि ये उनका पहला म्यूजिक एल्बम है. इस म्यूजिक एल्बम का नाम 'मन धागा' है जिसे यशराज मुखाटे के साथ अमित त्रिवेदी और जसलीन रॉयल ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स अनविता दत्त ने लिखा है और म्यूजिक यशराज मुखाटे ने तैयार किया है. इस गाने को आप यशराज मुखाटे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.