नई दिल्ली : बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने 17 अप्रैल की सुबह एक विवादास्पद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर के जरिए सुबह अजान को लेकर सवाल उठाए थे. सोनू निगम ने ट्वीट किया, ‘भगवान सबको आशीर्वाद दें. मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है.’


उन्होंने आगे लिखा था, ‘आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी.’ निगम ने ये भी कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते. तो फिर ऐसा क्यों?  गुंडागर्दी है बस.’



सोनू के ट्वीट के बाद राजनीति से लेकर मनोजरंजन गलियारे में इस पर बहस छिड़ गई है. लोग सोशल मीडिया पर भी सोनू के इस ट्वीट पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इसी कड़ी में यास्मीन अरोड़ा मुंशी नाम की एक मुस्लिम महिला ने फेसबुक लाइव वीडियो के जरिए गायक सोनू निगम से कुछ तीखे सवाल किए हैं जिसे तकरीबन 25 लाख बार देखा जा चुका है और इस पोस्ट को 1 लाक 10 हजार बार से ज्यादा शेयर किया जा चुका है.

यास्मीन अरोड़ा मुंशी वीडियो में सोनू निगम से कह रही हैं कि मुस्लिम होने के नाते मैं कहना चाहूंगी कि अजान से किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. आप 50 साल के हो चुके हैं और आज 50 साल बाद आपको कैसे याद आया कि इससे तकलीफ हो रही है. क्या आज बीजेपी के शासन में होने की वजह से आप ऐसा कह रहे हैं कि अजान से लोगों को दिक्कत होती है?

यास्मीन अरोड़ा मुंशी वीडियो में कह रही हैं कि सोनू निगम जी गोरक्षा के नाम पर जो हत्याएं हो रही हैं उसपर आपने ट्वीट क्यों नहीं किया. अलवर में जब पहलू खान को मार दिया गया तो आपने उस वक्त ट्वीट क्यों नहीं किया? गोरक्षा के नाम पर जो हो रहा है उसे गुंडागर्दी कहते हैं, उसपर आपने ट्वीट क्यों नहीं किया सोनू निगम? यहां देखें पूरा वीडियो...


यास्मीन अरोड़ा मुंशी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी सोनू निगम से सवाल पूछे हैं. यास्मीन ने सोनू निगम से सवाल पूछा कि जब दलितों पर अत्याचार होता है तो आप ट्वीट क्यों नहीं करते हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो में अभिजीत भट्टाचार्य पर भी सवाल खड़ा किया है.

अपने इस वीडियो में यास्मीन सोनू निगम का विरोध करने के लिए कह रही हैं. यास्मीन अपने वीडियो में शाहरुख, सलमान और आमिर के बारे में भी बात कर रही हैं.