Year Ender 2018: बॉलीवुड के लिए साल 2018 अच्छे खराब से हटकर हैरान करने वाला ज्यादा रहा. वो फिल्में फ्लॉप हो गईं, जिनसे करोड़ों कमाई की उम्मीद थी, जबकि उन फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनसे ट्रेड पंडितों को कोई खास उम्मीद नहीं थी. हालांकि, इस साल कुछ ऐसी भी फिल्में परदे पर आईं, जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली. लेकिन ऐसी फिल्मों को गिनती आप उंगलियों पर ही कर सकते हैं, क्योंकि इनकी तादाद सिर्फ 4 है.



साल की शुरुआत में काफी हंगामे के बाद 25 जनवरी को रिलीज़ हुई संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ ने 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया. फिल्म गुरुवार को रिलीज़ हुई थी. साथ ही बुधवार को पेड प्रीव्यूज़ से भी इसने 5 करोड़ की कमाई की थी. इस लिहाज़ से इसका वीकेंड 5 दिनों का था. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही 19 करोड़ रुपए की कमाई की. इसने पहले वीकेंड पर धमाकेदार कलेक्शन करते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की.  घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट वीकेंड पर कुल 114 करोड़ रुपए बटोरे थे.



15 जून को सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस 3’ ने परदे पर दस्तक दी. खराब रेटिंग मिलने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की. इसने 29.17 करोड़ रुपए पहले दिन ही बटोर लिए. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 106.47 करोड़ रुपए कमाए. 'रेस 3' में अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज़, डेज़ी शाह और साकिब सलीम जैसे सितारे भी नज़र आए थे. वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार घटने लगी और ये फिल्म 169 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पाई.



संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ 29 जून को बड़े परदे पर आई. फिल्म में रणबीर कपूर ने उनका रोल निभाया था. रणबीर ने जिस तरह से संजय दत्त का लुक अपनाया, उससे दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बहुत बढ़ गई थी. रिलीज़ होते ही ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया. पहले वीकेंड पर ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. इसने पहले तीन दिनों में ही 120.06 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की. राज कुमार हीरानी की ये फिल्म 341.22 करोड़ की कमाई के साथ सुपरहिट फिल्म साबित हुई.



आमिर खान फिल्मों में अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वो इस बार दर्शकों की नब्ज़ पकड़ने से चूक गए. उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी डिज़ास्टर साबित हुई. आमिर ने इस फिल्म को गुरुवार 8 नवंबर को रिलीज़ किया. इस लिहाज़ से इसका विकेंड 4 दिनों का था. फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से भी बेहतर कमाई की और पिछले तमाम रिकॉर्ड धराशाई करते हुए 50.75 करोड़ रुपए बटोर लिए.


हालांकि दूसरे दिन ही ये चारो खाने चित हो गई. फिर लगातार इसकी कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की जाने लगी. दूसरे दिन 28.25 करोड़, तीसरे दिन 22.75 करोड़, चौथे दिन 17.25 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई. इन आंकड़ों के बावजूद फिल्म पहले वीकेंड पर 119 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही. लेकिन अपने लाइफटाइम रन में फिल्म 145.29 करोड़ रुपए ही कमा पाई.



पिछले महीने 29 नवंबर को रिलीज़ हुई रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ ने तो दुनियाभर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज़ हुई. हालांकि फिल्म का हिंदी वर्ज़न पहले वीकेंड पर 100 करोड़ के क्लब में जगह नहीं बना पाया, लेकिन साउथ इंडियन फिल्म होने के बावजूद इसने पहले वीकेंड पर 97.25 करोड़ रुपए कमाए, जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. इसके हिंदी वर्ज़न ने अब तक 188 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है और अभी भी ये सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है.