Year ender 2019: 2019 के पांच चुनिंदा सॉन्ग जिन्होंने दर्शकों के दिल में बनाई खास जगह
साल 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे बॉलूवुड के टॉप 5 ऐसे सॉन्ग के बारे में जिन्होंने दर्शकों की जुबां के साथ साथ दिल में भई एक खास जगह बनाई.
Year Ender 2019: साल 2019 हम सभी को अलविदा कहने जा रहा है. 2019 हम सबके लिए बेहद खास रहा है. 2019 अपनी पुरानी यादें छोड़ जा रहा है. इस साल कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने सिल्वर स्क्रीन पर शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल 'गली बॉय', 'कबीर सिंह', 'दबंग 3' जैसी फिल्मों ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा. अगर आप बॉलीवुड प्रेमी हैं और साथ ही साथ गानो के शौकीन भी हैं. तो चलिए एक नजर देखते हैं इस गुजरते साल के उन गानों को जिन्होंने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई.
बेख्याली, कबीर सिंह अभिनेता शाहिद कपूर और कियारा आणवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म की कहानी के साथ साथ गाने भी दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमा चुके हैं. फिल्म का 'बेख्याली' सॉन्ग काफी चर्चा में रहा. ये फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म Arjun Reddy का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सुरेश ओबेरॉय, कामिनी कौशल, अर्जन बाजवा, सोहम मजूमदार के भी रोल हैं.
मुन्ना बदनाम हुआ, दबंग 3 सलमान खान की दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म दबंग सीरीज रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं इस फिल्म का ट्रेड मार्क सांग 'मुन्नी बदनाम हुई' इस बार बदल कर 'मुन्ना बदनाम हुआ' हो गया है. वहीं फिल्म की तरह सलमान के फैंस गाने को भी काफी पसंद कर रहे हैं. 'मुन्ना बदनाम हुआ' सॉन्ग रिलीज होने के बाद से फैंस की जूंबा पर छा गया है. गाने को बादशाह, कमाल खान और ममता शर्मा ने गाया है. गाने में म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया है. वहीं, गाने के लिरिक्स को दानिश सबरी और बादशाह ने लिखा है.
अपना टाइम आएगा, गली बॉय
'गली बॉय' में रणवीर सिंह कहर बरपाते नजर आए थे. वहीं फिल्म का सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई. 'गली बॉय' में रणवीर सिंह रैपर का रोल निभाया था. 'गली बॉय' का 'अपना टाइम आएगा' एक रैप सॉन्ग है.
मखना, ड्राइव
मखना को 1 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. जिसके बाद इस फिल्म का गाना 'मखना' को दर्शकों ने काफी पसंद किया. गाने में सुशांत सिंह राजपूत और जैकलिन फर्नांडीज हॉलिडे मूड में नजर आए थे. इस गाने को तनिष्क बागची, असीस कौर और यासीर देसाई ने गाया है.
अंखियों से गोली मारे, पति पत्नी और वो
डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म 'पति पत्नी और वो' काफी चर्चा में रही. जिसके साथ ही इस फिल्म का सॉन्ग 'अंखियों से गोली मारे' ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. 'अंखियों से गोली मारे' सॉन्ग रिलीज होते ही हिट हो गया था. फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे मुखअय किरदार में हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन अपनी पत्नी भूमि पेडनेकर और गर्लफ्रेड अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आए.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड