नई दिल्ली: साल 2019 का आखिरी महीना चल रहा है और कुछ दिनों में ये साल हम सभी को अलविदा कह देगा. सिनेमा के नज़रिए से इस साल को देखें तो कई सितारों और फिल्मों के लिए ये बेहतरीन गुज़रा है, लेकिन कई सितारों की बड़ी बड़ी फिल्में भी इस साल कुछ खास नहीं कर पाईं. 2019 अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, सलमान खान और शाहिद कपूर जैसे सितारों के लिए अच्छा रहा, लेकिन संजय दत्त, सैफ अली खान, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और अर्जुन कपूर जैसे कई सितारों के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा. इनकी फिल्मों से उम्मीदें तो बहुत थीं, लेकिन इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.


शेली चोपड़ा धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को लेकर काफी बज़ था. फिल्म में सोनम कपूर और उनके पिता अनिल कपूर साथ नज़र आए थे. इसमें राजकुमार राव ने भी काम किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. ये फिल्म 20.01 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई थी.


सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी और भूमि पेडनेकर की मल्टी स्टारर फिल्म 'सोनचिरैया' ने भी काफी निराश किया. इस फिल्म ने सिर्फ 6.60 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया. अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.


ये भी पढ़ें: Year Ender 2019: 'वॉर' से लेकर 'मिशन मंगल' और 'गली बॉय' तक, इस साल इन फिल्मों ने की है सबसे ज्यादा कमाई


अर्जुन कपूर के लिए ये साल काफी बुरा रहा है. उनकी दो फिल्में 'इंडियाज़ मोस्ट वानटेड' और 'पानीपत' सिनेमाघरों में कुछ खास नहीं कर पाई. पानीपत में तो संजय दत्त भी थे. राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी 'इंडियाज़ मोस्ट वानटेड' ने 11.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया और बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. इसके अलावा बड़े बजट की आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'पानीपत' भी 32.65 करोड़ रुपये ही कमा पाई.



('पानीपत' और 'द स्काई इज़ पिंक')

अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े सितारे थे, लेकिन ये फिल्म 81 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई. हालांकि बड़ी स्टार कास्ट होने के चलते इससे काफी उम्मीदें थीं.


इस साल सनी देओल के बेटे करन देओल और अभिनेत्री सहर बांबा ने बड़े परदे पर डेब्यू किया. सनी देओल ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट किया, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई थी.


ये भी पढ़ें: Year Ender 2019: टेलीविजन जगत में साल के पांच विवाद जिसने सभी को किया हैरान 


प्रियंका चोपड़, फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम की फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' की चर्चा तो बहुत हुई लेकिन कमाई के मामले में फिल्म फिसड्डी साबित हुई. शोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 15 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया. हालांकि समीक्षकों की तरफ से फिल्म को तारीफें ज़रूर मिलीं.



('लाल कप्तान और 'कलंक')

राज कुमार राव को बॉलीवुड का नया राजकुमार माना जा रहा है, लेकिन उनकी फिल्म 'मेड इन चाइना' बॉक्स ऑफिस पर अपना राज कायम नहीं कर पाई. मिखिल मुसाले की फिल्म ने 11 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. इस फिल्म में मॉनी रॉय भी नज़र आईं थीं.


सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान का ज़िक्र काफी हुआ. सैफ के लुक और ट्रेलर को देखकर उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं, लेकिन फिल्म ने निराश किया. नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने महज़ 2.36 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया. ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फ्लॉप में से एक रही.