नई दिल्ली: साल 2019 हिंदी सिनेमा के लिए मिला जुला रहा है. जहां कई ऐसी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं, जिनसे कुछ खास उम्मीदें नहीं थीं, वहीं कई ऐसी भी फिल्में रिलीज़ हुईं चारों खाने चित हो गईं, जिनसे मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों और फिल्म ट्रेड के जानकारों को भारी कमाई की उम्मीद थी. अब साल 2019 को अलविदा कहने में चंद रोज़ बचे हैं, ऐसे में हम आपको उन 10 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस साल कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया.


इस साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वानी कपूर की फिल्म 'वॉर' ने तहलका मचा दिया. फिल्म ने 318 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.


कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर इस साल शाहिद कपूर और कियारा आडवानी की फिल्म 'कबीर सिंह' रही. इस फिल्म की जितनी आलोचना हुई, इसने उतना ज्यादा ही कारोबार किया. 'कबीर सिंह' साउथ में बनी फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक थी, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. इस फिल्म ने 278.24 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया.



साल 2019 की शुरुआत में 11 जनवरी को बड़े परदे पर आई विकी कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने अपनी कमाई से सभी को हैरान कर दिया. इस फिल्म ने 244.06 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया और इस साल कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर रही. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है.


बिज़नेस के मामले में तौथे नंबर पर इस साल सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'भारत' रही. अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 209.36 करोड़ रुपये की कमाई की.


पांचवें स्थान पर अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' ने कब्ज़ा जमाया है. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया. समीक्षकों की ओर से नकारे जाने के बावजूद फिल्म ने 206 करोड़ का बिज़नेस कर लिया.


छठे नंबर पर भी अक्षय कुमार का ही कब्ज़ा है. अक्षय और वि्दया बालन की मल्टी स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' ने 200.16 करोड़ का दमदार बिज़नेस किया. इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया था.



इस साल कमाई के मामले में अजय देवगन और अनिल कपूर की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' भी टॉप टेन की लिस्ट में शामिल है. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 154.30 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है.


इस लिस्ट में आठवें नंबर पर अक्षय कुमार की ही केसरी है. फिल्म ने 153 करोड़ रुपये की कमाई की है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ये पीरियड ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आई. इसमें अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा नज़र आई थीं.


सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की 'छिछोरे' ने अपनी कमाई से सभी को हैरत में डाल दिया. इस साल कमाई के मामले में ये फिल्म नौवें पायदान पर है. इसने 150.36 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है.


इस लिस्ट में आखिरी पायदान यानी दसवें नंबर पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' है. फिल्म की जमकर तारीफ हुई है और इसे भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर ऑस्कर में भी भेजा गया, हालांकि अब ये फिल्म ऑस्कर से बाहर हो चुकी है. ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'गली बॉय' ने 149.31 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.