Year Ender 2022: साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा. कई बड़े बजट की फिल्में बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई और अपनी लागत वसूल नहीं कर पाईं. आमिर खान से लेकर अजय देवगन तक कई सितारों की फिल्में साल 2022 की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. चलिए जानते हैं इस साल बॉलीवुड की किन बड़ी फिल्मों को मुंह की खानी पड़ी.


विक्रम वेधा
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर ‘विक्रम वेधा’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. ये फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल नहीं कर पाई.






बच्चन पांडे
अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ से फिल्म मेकर्स को बहुत उम्मीद थी लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई. ‘बच्चन पांडे’ भी 100 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी लेकिन फिल्म 50 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई.




जर्सी
शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ भी साउथ की सुपर-डुपर हिट फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक थी. ‘जर्सी’ भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जर्सी 80 करोड़ के बजट में बनी थी और ये फिल्म महज 20 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर पाई.




रनवे 34
‘रनवे 34’ बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म थी. उसमें अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और रकुल प्रीत सिंह ने अहम रोल प्ले किया था. लेकिन 65 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 32 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई और फेल साबित हुई.




हीरोपंती 2
टाइगर श्राफ स्टारर हीरोपंती 2 भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि फिल्म का पहला पार्ट ऑडियंस को काफी पसंद आया था लेकिन हीरोपंती को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया, फिल्म महज 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई.





धाकड़
‘धाकड़’ फिल्म में कंगना रनौत एक्शन अवतार में नजर आई थी. लेकिन दर्शकों को कंगना की ये फिल्म पसंद नहीं आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई, फिल्म 85 करोड़ रुपये में बनी थी और मात्र ढाई करोड़ रुपये ही कमा सकी.




सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भी बड़े बजट की फिल्म थी, ये फिल्म 175 करोड़ रुपये में बनी थी लेकिन दर्शकों को ‘सम्राट पृथ्वीराज’ पसंद नहीं आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. कमाई की बात करें तो फिल्म केवल 70 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी.




लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान और करीना कपूर स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी साल 2022 की बड़ी फ्लॉप फिलम साबित हुई. ये फिल्म 160 करोड़ रुपये में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ महज 60 करोड़ रुपये ही कमा सकी.




इनके अलावा रणबीर कपूर, वाणी कपूर स्टारर 'शमशेरा', अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'थैंक गॉड' और अब आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन' हीरो भी साल 2022 की फ्लॉप फिलमों की लिस्ट में शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:-जब शादीशुदा विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप पर सुष्मिता ने कहा था- 'मुझे कोई गिल्ट नहीं, जो किया खुलकर किया'