Year Ender 2022: साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा है. बड़ी स्टारकास्ट और बड़े बजट की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. हालांकि बॉलीवुड की कई फिल्में साल 2022 में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में भी कामयाब रही है. चलिए जानते हैं साल 2022 की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली कौन-कौन सी फिल्में हैं?
ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म के रिलीज से पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी बायकॉट ट्रेंड का शिकार होना पड़ा लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा पार करते हुए लाइफटाइम 257 करोड़ का कलेक्शन किया और ग्लोबली फिल्म ने 418 करोड़ का बिजनेस किया.
गंगूबाई काठियावाड़ी
आलिया भट्ट स्टारर ‘गूंगूबाई काठियावाड़ी’ भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही. हालांकि फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद इसे भी काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. वहीं ‘गूंगूबाई काठियावाड़ी’ भी बायकॉट ट्रेंड में फेंसी लेकिन फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई और 132 करोड़ कमाने में सफल रही.
भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ भी साल 2022 की ब्लॉक बस्टर फिल्म है. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी और जमकर कमाई भी की. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 184 करोड़ का कलेक्शन किया.
द कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा बयां करती हैं. इस फिल्म को भी काफी विरोध का सामना करना पड़ा. जहां कुछ लोगों ने फिल्म को सपोर्ट किया तो वहीं कुछ ने सवाल भी खड़े किए. फिल्म आज तक विवादों में घिरी हुई है. इन सबके बावजूद ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर 252.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
दृश्यम 2
अजय देवगन स्टारर मोस्ट अवेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’‘ इस साल 18 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. फिल्म को ओपनिंग डे से ही ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है नतीजतन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी कर रही है. फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और जल्द ही 200 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली है क्योंकि ‘दृश्यम 2’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए है.
ये भी पढ़ें: 'मुझे गर्व है कि मैं 'अनुपमा' का हिस्सा हूं...लोग इन मुद्दों पर बात करने से कतराते हैं'- रूपाली गांगुली