Year Ender 2022: रणवीर सिंह के फोटोशूट से बॉयकॉट गैंग तक... साल 2022 में खराब रही बॉलीवुड की किस्मत
Biggest Film Controversies 2022: बॉलीवुड के लिए साल 2022 बेहद बुरा रहा है, इस साल हिंदी फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया तो साउथ की फिल्मों की धूम रही. कई सितारे भी विवादों में छाए रहे.
Year Ender 2022 Biggest Bollywood Controversies 2022: मनोरंजन की दुनिया में विवादों का गहरा नाता है. ऐसे में साल 2022 बॉलीवुड में विवादों के नाम रहा है. ये साल हिंदी फिल्मों के लिए खास नहीं रहा जिसकी वजह से साल 2022 में बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में फ्लॉप हुई हैं. इसके अलावा इस साल कई ऐसे विवाद हुए हैं जिन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. चाहे रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट हो या आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट...ये मुद्दें हिंदी सिनेमा में छाए रहे. हम आपको साल 2022 के सबसे बड़े बॉलीवुड विवाद बता रहे हैं.
नेशनल लैंग्वेज पर अजय देवगन और किच्छा सुदीप के बीच बहस
देशभर में साउथ फिल्मों की सफलता के बीच, एक्टर किच्छा सुदीप ने ट्वीट किया था कि, 'हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं है..' एक्टर पैन इंडिया फिल्मों की सफलता को सेलिब्रेट कर रहे थे लेकिन बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने इस पर आपत्ति जताई और पूछा कि अगर हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है, तो दक्षिण की फिल्में हिंदी में रिलीज क्यों कर रहे हैं? हिंदी में डब वर्जन क्यों रिलीज कर रहे हैं..? दोनों कलाकारों के बीच खूब बहसबाजी हुई जिस पर विवाद गर्मा गया.
अक्षय कुमार को महंगा पड़ा 'पान मसाला' प्रमोट करना
इस साल अजय देवगन और शाहरुख खान के बाद, अक्षय कुमार ने भी भी एक फेमस पान मसाला ब्रांड विमल को प्रमोट किया था. अक्षय के इस विज्ञापन पर जमकर बवाल हुआ था. सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने वाले अक्षय कुमार को पान मसाला का ब्रांड एंबेसडर बनने पर ट्रोल किया गया. इसके बाद अक्षय कुमार को अपने फैंस से माफी मांगकर ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करना पड़ा.
फिल्म 'काली' का विवादित पोस्टर
फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली (Kaali) के एक पोस्टर पर इस साल जमकर विवाद हुआ था. पोस्टर में हिंदू देवी मां काली को धूम्रपान करते दिखाया गया था. पोस्टर शेयर किए जाने के बाद फिल्म निर्माता के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कई एफआईआर दर्ज की गईं. बाद में इस पोस्टर को हटाकर मेकर्स ने माफी मांगी थी.
बॉयकॉट बॉलीवुड ब्रिगेड
साल 2022 सिनेमाघरों में हिंदी फिल्मों का बुरा हाल रहा है. इस साल कई सुपरस्टार्स की फिल्में फ्लॉप हुई हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का के एक सीन पर खूब बवाल हुआ था. फिल्म के खिलाफ ट्विटर पर 'बॉयकॉट बॉलीवुड' और 'बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा' जैसे हैशटैग ट्रेडिंग हुए थे. इसके बाद बॉयकॉट गैंग की वजह से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ीं. वहीं साउथ की फिल्मों ने हिंदी थिएटर में गर्दा उड़ा दिया.
रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट
इस साल एक्टर रणवीर सिंह भी खूब सुर्खियों में रहे. रणवीर सिंह ने 'पेपर मैगजीन' के लिए न्यूड फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. इसके बाद रणवीर सिंह पर अश्लीलता फैलाने और कानून तोड़ने के आरोप लगे थे. एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई.
IFFI में 'द कश्मीर फाइल' विवाद
फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इस साल भी काफी चर्चा में रही है. साल 2022 के भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में जूरी सदस्य नदव लापिड इस फिल्म को प्रोपेगेंटा और अश्लील कहकर खारिज कर दिया था. इसके बाद इंटरनेशनल मीडिया में फिल्म को लेकर जमकर बवाल मचा था.
बिग बॉस में साजिद खान की भागीदारी
सलमान खान का सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस इस साल काफी विवाद में आया. बिग बॉस के 16वें सीजन में #MeToo के आरोपी फिल्म निर्माता साजिद खान कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुए लेकिन लोगों को यह नहीं पचा और साजिद के खिलाफ लोगों ने विरोध जताया था. सोशल मीडिया अली फज़ल, सोना महापात्रा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने साजिद को शो से हटाने की मांग की लेकिन मेकर्स ने अपना फैसला नहीं बदला.
यह भी पढ़ें- 21 साल बाद इंडिया की सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब, इमोशनल कर देगा ये वीडियो