Year Ender 2022: रणबीर-आलिया से लेकर हंसिका-सोहेल तक... साल 2022 में कई सेलेब्स ने की सगाई और ग्रैंड शादी
Year Ender 2022: साल 2022 में कई सेलेब्स के घर शहनाई गूंजी. रणबीर कपूर से लेकर अब हंसिका मोटवानी तक ने सगाई के बाद बिग फैट वेडिंग की है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन शामिल हैं.
![Year Ender 2022: रणबीर-आलिया से लेकर हंसिका-सोहेल तक... साल 2022 में कई सेलेब्स ने की सगाई और ग्रैंड शादी Year Ender 2022 Ranbir Kapoor Alia Bhatt to Hansika Motwani Sohael Kathuria and many more celebs in the year 2022 got engaged and then grand wedding Year Ender 2022: रणबीर-आलिया से लेकर हंसिका-सोहेल तक... साल 2022 में कई सेलेब्स ने की सगाई और ग्रैंड शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/0514e611b022e6bf610d081c530ef8811670217307667209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Celebs Engagement and Marriage in 2022: साल 2022 बॉलीवुड सेलेब्स की सगाई और शादियों के नाम रहा. इस साल कई सेलिब्रिटी कपल ने सात फेरे लिए. आलिया-रणबीर से लेकर अब हंसिका मोटवानी-सोहेल कथूरिया तक ने 2022 में सगाई की और शादी भी की. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं और किन-किन सेलिब्रिटी ने 2022 में सगाई की या शादी की.
मौनी रॉय और सूरज नांबियार
27 जनवरी को एक्ट्रेस मौनी रॉय और दुबई में रहने वाले उनके बॉयफ्रेंड- बिजनेसमैन सूरज नांबियार ने शादी कर ली थी. ये कपल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहा था. दोनों ने इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद गोवा के हिल्टन गोवा रिजॉर्ट में बिग फैट वेडिंग की थी.
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा
एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना ने मुंबई के एक सफल रियल एस्टेट इंवेस्टर वरुण बंगेरा से शादी की है. अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने वाले इस जोड़े ने पिछले साल नवंबर में सगाई की और इसी साल 5 फरवरी को शादी की थी.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी. चार साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की अनाउंसमेंट करके अपने फैंस को खुश कर दिया था. 19 फरवरी को, इस जोड़े ने खंडाला में फरहान के फार्महाउस में एक छोटे से समारोह में अपने करीबी लोगों के सामने सगाई के बाद शादी कर ली थी.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी की थी. रणबीर- आलिया की शादी बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेडिंग्स में से एक थी. यह जोड़ी काफी समय से डेटिंग कर रही थी. महीनों की अटकलों और मीडिया कवरेज के बाद, ब्रह्मास्त्र स्टार्स ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई के बाद शादी कर ली थी. कपल ने इसी साल 6 नवंबर को एक प्यारी सी बेटी राहा का वेलकम किया है.
ऋचा चड्ढा और अली फजल
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने इसी साल तीन अलग-अलग राज्यों-मुंबई, लखनऊ और दिल्ली में वेडिंग फंक्शन और रिसेप्शन आयोजित किए थे. हालांकि दोनों ने 2.5 साल पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी. उनके प्रवक्ता ने एक बयान में स्पष्ट किया था कि जोड़े की शादी को ढाई साल हो चुके हैं, भले ही वे उन्होंने 2022 में अपनी शादी का जश्न मनाया है.
आमिर खान की बेटा आयरा खान ने नुपूर शिखरे से की सगाई
आमिर खान की लाड़ली बेटी आयरा खान ने 18 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ सगाई की थी. उनकी इंगेजमेंट पार्टी में आमिर खान का पूरा परिवार साथ नजर आया था. बेटी की सगाई फंक्शन में आमिर ने अपने आइकॉनिक सॉन्ग पापा कहते हैं पर जमकर डांस किया था. जल्द ही आयरा और नुपूर शादी के बंधन में बंधेंगे.
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया
4 दिसंबर को हंसिका मोटवानी ने बॉयफ्रेंड-बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ जयपुर के मुंडोता किले और महल में ग्रैंड वेडिंग की. इस कपल की शादी के सगाई, मेहंदी, संगीत से लेकर कई फंक्शन हुए. दोनों की शादी की रॉयल तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
ये भी पढ़ें:-Akshara Singh के ये 5 गाने हैं महफिल की जान, हर पार्टी में सुनाई देती है इनकी धुन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)