(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Year Ender 2022: कश्मीर फाइल्स से रणवीर सिंह के फोटोशूट तक, ये रही 2022 की बड़ी Bollywood Controversies
Year Ender 2022: बी टाउन इंडस्ट्री के लिए ये साल फिल्मों के उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के साथ विवादों भरा रहा. ऐसे में हम आपको 2022 के बॉलीवुड कंट्रोवर्सीज के बड़े मुद्दों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Year Ender 2022: साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है. एक महीने के बाद ये साल गुजर जाएगा और नया साल आ जाएगा. इस बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ये साल थोड़ा खट्टा और मीठा रहा है. क्योंकि इस साल कई बड़ी बजट की फिल्में फ्लॉप रहीं तो कई छोटे बजट की फिल्में ब्लॉकबास्टर साबित हुईं. फिल्मों के अलावा सेलेब्स से जुड़े विवाद भी इस साल चर्चा का विषय बने रहे. ऐसे में आइए जानते हैं, साल 2022 के बॉलीवुड के बड़े विवाद के बारे में पूरी डिटेल्स.
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
इस साल 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पूरे साल अपनी सफलता और विवादों को लेकर चर्चा के घेरे में रही. हाल ही में इजराइली डायरेक्टर नादव लैपिड ने आईएफएफआई 2022 के समापन समारोह में इस फिल्म को बेहूदा और प्रोपेगेंडा बताकर नया विवाद गर्माया दिया था. वहीं कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाती इस फिल्म की रिलीज के दौरान भी काफी माहौल गर्माया था.
रणवीर सिंह फोटोशूट (Ranveer Singh)
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह का बिना कपड़े के फोटोशूट भी इस साल काफी सुर्खियों में रहा. एक मशहूर मैग्जीन के लिए कराए गए रणवीर के इस फोटोशूट पर काफी बवाल मचा रहा. इतना ही नहीं सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक रणवीर सिंह की काफी आलोचना भी की गई. वहीं कई जगह तो इस विवादित फोटोशूट की वजह से सुपरस्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की भी खबर सामने आई थी.
'काली' पोस्टर (Kaali Poster)
डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर को लेकर साल 2022 में काफी बखेड़ा खड़ा हुआ. इस डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की ओर से 'काली' का पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में ये दिखाया गया कि काली के रूप में एक लड़की सिगरेट पीती दिख रही है, जिसकी वजह से विवाद शुरू हो गया. इसके बाद हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने के वजह से हरिद्वार में लीना के खिलाफ केस दर्ज होने की सूचना भी सामने आई थी.
'ब्रह्मास्त्र' विवाद (Brahmastra)
सुपरस्टार रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' इस साल की सुपरहिट फिल्मों की कैटेगरी में शामिल रही. लेकिन फिल्म के एक सीन्स को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था. दरअसल 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर के दौरान एक सीन में ये दिखाया गया कि रणबीर जूते पहन कर के मंदिर की घंटी बजाते हुए दिख रहे थे, इस सीन को लेकर काफी बवाल मचा, हालांकि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस पूरे मामले पर सफाई देकर विवाद को खत्म करने की कोशिश की.
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल काफी चर्चा में रही. फिल्म में एक डिसेबिलटी वाले लड़के भारतीय सेना का सिपाही दिखाए जाने पर काफी विवाद खड़ा हुआ था. इतना ही नहीं फिल्म में आमिर का एक डायलॉग दिखाया गया है, जिसमें वह ये कहते हैं कि- मेरी मां का मनाना है कि पूजा-पाठ मलेरिया है और ये दंगे करवाता है, इसको लेकर फिल्म पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा.
द केरल स्टोरी (The Kerala Story)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' के टीजर को लेकर इस साल काफी बवाल मचा. फिल्म के टीजर में दिखाया गया कि 32000 महिलाओं की उस कहानी को दिखाया गया, जिसमें उन्हें जबरन आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए कट्टरपंथी बनाया गया. फिल्म के मेकर्स पर इस बात का आरोप लगा था कि उन्होंने केरल को बदनाम करने की कोशिश की है.
वीर दास (Veer Das) विवाद
स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास को लेकर विवाद आए दिन गर्माता रहता है. हाल ही में वीर दास के कई शो राइट विंग्स की ओर से कैंसिल किए गए. खबरों की मानें तो इसके पीछे की वजह यूनाइटेड स्टे्टस में किए गए एक शो में दिए गया मोनोलॉग रहा, जिसमें भारत देश को अपमानित करने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन