Year Ender 2023: एक्शन फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए साल 2023 बेहद खास रहा, क्योंकि इस साल हॉलीवुड की 5 बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी की फिल्में रिलीज हुईं. इन फिल्मों की खास बात ये है कि इनमें से हर फ्रेंचाइजी का अपना एक फैन बेस है. इससे पहले कि साल 2023 विदाई ले. इन फिल्मों को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर जोड़ लीजिए.
ये फिल्में आपकी बॉडी की ए़ड्रेनल ग्लैंड को एड्रेनालाईन हार्मोन रिलीज करने पर मजबूर कर देंगी. आप जानते ही हैं कि ये हार्मोन रिलीज होते ही आपको गूजबंप्स आएंगे यानी आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. चलिए एक नजर डालते हैं इस साल की इन 5 बेहतरीन एक्शन फिल्मों पर.
1- जॉन विक 4
ये कहानी उस जॉन विक की है जो आम दुनिया के बीच ही पनपी एक अलग जरायम की दुनिया का सबसे खूंखार इंसान है. हमेशा शांत दिखने वाला जॉन ने छोटी-छोटी दिखने वाली बातों के लिए हजारों लोगों को खत्म कर दिया है. इस फिल्म में भी आप जॉन को ऐसा ही करते देख पाएंगे. मैट्रिक्स स्टार कीनू रीव्स को हैंड टू हैंड कॉम्बैट करते देखकर आपको मजा आने वाला है. 24 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडिया सहित दुनियाभर में धाकड़ कमाई की थी.
कहां देखें: ये फिल्म आप अमेजन प्राइम पर रेंट देकर देख सकते हैं.
2- फास्ट x
डोमिनिक (विन डीजल) की पूरी फैमिली इस साल थिएटर में 19 मई को फिर से लौटी फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के 10वें पार्ट 'फास्टx' के साथ. फिल्म का पहला पार्ट साल 2001 में आया था. तब से सीरीज की हर फिल्म देखने के बाद लगता है कि अब इससे ज्यादा क्या एक्शन दिखाया जा सकता है. लेकिन आने वाले अगले हर पार्ट में फिल्म अपनी ही पुरानी फिल्म के एक्शन से एक कदम आगे निकल जाती. बैकग्राउंड में बजते गानों के साथ फिल्म के कार चेज सीन बांधकर रखते हैं. इस फिल्म ने इस साल हॉलीवुड की टॉप 5 कमाई करने वाली फिल्मों में जगह बनाई है. साथ ही, इंडिया में भी 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
कहां देखें: ये फिल्म आप अमेजन प्राइम पर रेंट देकर देख सकते हैं.
3- एक्सट्रैक्शन 2
थॉर फेम एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की एक्सट्रैक्शन 2 इस साल 9 जून को रिलीज हुई. 3 साल बाद लौटी एक्सट्रैक्शन की टीम का ठिकाना बदल चुका है. अब वो बांग्लादेश से निकलकर यूरोप पहुंच चुकी है. इस बार भी इस टीम को एक फैमिली को बचाने का काम मिलता है. इस काम को निपटाने में क्रिस हेम्सवर्थ कितने ही लोगों को निपटाते दिखते हैं. फिल्म के एक्शन एकदम रॉ रखे गए हैं, जो देखने लायक हैं और डराते हैं. इस नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म ने रिलीज होते ही सबसे ज्यादा ओटीटी पर देखी जाने वाली फिल्मों में अपनी जगह बना ली थी.
कहां देखें: अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है, तो आपको ये फिल्म यहां देखने को मिल जाएगी.
4- मिशन इंपॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट 1
मिशन इंपॉसिबल सीरीज की ये फिल्म इसी साल 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में टॉम क्रूज को वो हर इंपॉसिबल स्टंट करते हुए देखे जा सकते हैं जिनके लिए उनकी ये फ्रेंचाइजी दर्शकों की मनपसंद फिल्म बनी हुई है. सांस थाम देने वाले एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने इंडिया में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की है.
कहां देखें: फिल्म को अमेजन प्राइम पर रेंट देकर देखा जा सकता है.
5- द इक्वलाइजर 3
इस सीरीज की पुरानी फिल्मों की तरह ही इसमें भी फिल्म के लीड डेंजेल वॉशिंगटन शांत चेहरे के साथ 'कूल' एक्शन करते दिखे हैं. फिल्म का लीड शांत दिखता है लेकिन उसके अंदर एक कोल्ड ब्लडेड कातिल छुपा है जो किसी के साथ बुरा होते देखते ही जग जाता है. उनका ये रूप देखकर आपके रोंगटे जरूर खड़े हो जाएंगे.
कहां देखें: ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.