Year Ender 2023: साल 2023 सुपरहीरो फिल्मों के शौकीनों के लिए एक उम्दा साल था. पूरे साल कोई न कोई फिल्म रिलीज होती रही. सुपरहीरो फिल्मों के यूनिवर्स मार्वल और डीसी दोनों ने ऐसी फिल्मों की भर-भरकर खेप दी. ये साल विदाई ले रहा है. ऐसे में एक नजर डालते हैं इस साल रिलीज हुई सभी सुपरहीरो फिल्मों पर, ताकि आप एक जगह एक साथ इन सभी फिल्मों के बारे में जान सकें और तय कर सकें कि आपकी वॉचलिस्ट में कौन सी फिल्म होनी चाहिए. 


1- आंट मैन एंड द वॉस्प: क्वांटमेनिया
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ये फिल्म साल की पहली सुपरहीरो फिल्म थी. 27 फरवरी को रिलीज ये फिल्म आंट मैन के हल्के-फुल्के ह्यूमर और थानोस से भी ज्यादा खतरनाक सुपरविलेन कांग के लिए देखी जा सकती है. फिल्म एक्शन से भरपूर है और सूक्ष्म दुनिया में हो रही जंग को बेहतरीन तरीके से दिखाती है. ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म के बाद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फेज 5 में जाने वाला है.



2- शजाम: फ्यूरी ऑफ गॉड्स
डीसी यूनिवर्स की ये फिल्म साल 2023 की दूसरी सुपरहीरो रिलीज थी. ये फिल्म 17 मार्च 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म की खास बात है एक्शन के साथ कॉमेडी का डोज. ये फिल्म बच्चों को भी काफी पसंद आने वाली है.



3- गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3
एमसीयू की ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि अवेंजर्स की तरह ही गार्डियंस की टीम भी इस फिल्म के आखिर तक जाते-जाते अलग हो जाती है. अगर आप रकून यानी रॉकेट का पास्ट जानना चाहते हैं, तो ये फिल्म उसका पास्ट भी बताएगी. फिल्म में इमोशन, कॉमेडी के साथ एक्शन का भरपूर तड़का है.



4- स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स
ये एनिमेटेड फिल्म 2 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म का पहला पार्ट 2018 में आया था. बेहतरीन एनिमेशन को बढ़िया तरीके से पेश करने का नमूना देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए ही है. फिल्म की कहानी मल्टीवर्स में फैले हजारों स्पाइडरमैन की कहानी रोचक तरीके से कहती है. फिल्म में आपको इंडियन स्पाइडरमैन 'पवित्र प्रभाकर' भी दिखने वाला है. जो मुंबई में लोगों की रक्षा के लिए दिन-रात बिल्डिंग्स के बीच झूलता नजर आता है.



5- द फ्लैश
डीसी यूनिवर्स का सबसे तेज सुपरहीरो 15 जून को सिनेमाहॉल में दौड़ता नजर आया. फिल्म में आपको 90 के दशक के बैटमैन माइकल कीटन और मल्टीवर्स की उलझनों में फंसे फ्लैश को देखकर मजा आने वाला है. मन की रफ्तार से दौड़ते फ्लैश को देखकर आप तालियां बजाने में मजबूर हो जाएंगे.



6- ब्लू बीटल
डीसी के कॉमिक सुपरहीरो ब्लू बीटल को इसी साल पहली बार 18 अगस्त को फिल्म के जरिए पेश किया गया. ये सुपरहीरो किसी भी दूसरे सुपरहीरो जैसा ही ताकतवर और सच्चाई के लिए लड़ने वाला है. फिल्म के कमाल एक्शन के लिए ये फिल्म देखी जा सकती है.



7- द मार्वल्स
एमसीयू की ताकतवर महिला सुपरहीरो कैप्टन मार्वल की इस फिल्म में कई मार्वल सुपरहीरो एक साथ टीम बनाकर दुनिया को बचाती दिखती हैं. ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार की सीरीज 'मिस मार्वल' के आगे की कहानी कहती है. ये फिल्म 10 नवंबर को रिलीज हुई थी.



8- एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम
अब बात करते हैं 22 दिसंबर को रिलीज एक्वामैन के दूसरे पार्ट की. ये फिल्म टिकट खिड़कियों में बवाल मचा रही है. फिल्म में समुंदर और धरती को एक साथ बचाते एक्वामैन को देखकर आपको मजा आने वाला है.



और पढ़ें- ना मां ना पापा, कपूर खानदान के इस खास शख्स से मिलता है ब्लू आईज वाली Raha का चेहरा! क्यूटनेस से जीता सभी का दिल