Year Ender 2023: इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप, फिल्म बनाने में फूंक डाले 200 करोड़, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ भी नहीं हुई कमाई
Biggest Flop Of 2023: साल 2023 में 200 करोड़ के बजट में बनी एक फिल्म रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसी हालत हुई कि लागत निकालना तो दूर की बात है कि मूवी 25 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी.
Biggest Flop Of 2023: साल 2023 में कई बॉलीवुड सितारों की किस्मत चमकी है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों पर करोड़ों की बारिश हुई, लेकिन इस बीच एक भारी-भरकम बजट में बनी ऐसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, जिसे देखने के लिए बहुत कम लोग थिएटर पहुंचे. उस मूवी का नाम है 'गणपत' (Ganapath). हैरानी की बात है कि बॉलीवुड के तीन बड़े सितारे मिलकर भी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर डूबने से नहीं बचा पाए थे.
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी फिल्म
टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन ने 'गणपत' में लीड भूमिका निभाई थी. वहीं, अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आए थे. ये एक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसे बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसे बहाए थे, लेकिन रिलीज के बाद मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी. इस फिल्म ने 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों दस्तक दी थी. 'गणपत' का निर्देशन विकास बहल ने किया था जो 'क्वीन', 'लुटेरा', 'हंसी तो फंसी', 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं.
200 करोड़ में बनी फिल्म ने कमाए 20 करोड़
हैरानी की बात है कि मशहूर डायरेक्टर विकास बहल और तीन बड़े सितारे अमिताभ बच्चन, कृति सैनन और टाइगर श्रॉफ होने के बावजूद 'गणपत' साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई. डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'गणपत' को बनाने में मेकर्स ने 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म सिर्फ 20 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. क्रिटिक्स से भी इस फिल्म को निगेटिव रिव्यूज मिले थे.
बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'गणपत' (Ganapath) का ऐलान नवंबर, 2020 में किया गया था. इसके प्री- प्रोडक्शन में काफी लंबा वक्त लगा था. फरवरी, 2023 तक फिल्म की शूटिंग चली थी. इसे लंदन, लद्दाख और मुंबई में शूट किया गया था.