Year Ender 2024: 'मल्लिकाजान' बनकर छाईं मनीषा कोइराला, शानदार रहा फरदीन खान का कमबैक, 2024 में इन सितारों ने की पर्दे पर वापसी
Year Ender 2024: कई दिग्गज बॉलीवुड हस्तियों ने 2024 में स्क्रीन पर वापसी की है. किसी ने फिल्म तो किसी ने वेब सीरीज के जरिए अपनी दूसरी पारी शुरू की है. आइए आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं.
Year Ender 2024: साल 2024 कई सितारों के लिए काफी लकी रहा. जहां कुछ सितारों की फिल्मों ने धुआंधार कमाई की तो वहीं कुछ स्टार्स शादी के बंधन में बंधे. कई दिग्गज हस्तियां जो लंबे समय से पर्दे से दूर थीं, इस साल उन्होंने स्क्रीन पर वापसी की. इस लिस्ट में मनीषा कोइराला से लेकर करिश्मा कपूर तक का नाम शामिल है.
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला ने सालों बाद 2023 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'शहजादा' से पर्दे पर वापसी की थी. लेकिन उनकी असल वापसी संजय लीला भंसाली के वेब सीरीज 'हीरामंडी' से हुई. ये इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज में मल्लिकाजान का किरदार निभाकर मनीषा ने खूब वाहवाही बटोरी.
फरदीन खान
फरदीन खान भी 14 साल बाद स्क्रीन पर दिखाई दिए. उन्होंने संजय लीला भंसाली के वेब सीरीज 'हीरामंडी' से दमदार वापसी की. वली मोहम्मद का किरदार निभाकर एक्टर ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया. इसके बाद वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खेल खेल में' में भी दिखाई दिए. अब वे 'हाउसफुल 5' में भी नजर आएंगे.
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर सालों से फिल्मों से दूर थीं. लेकिन इस साल वे भी पर्दे पर नजर आईं. एक्ट्रेस ने 'मर्डर मुबारक' से शानदार कमबैक किया. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अनिल कपूर और सारा अली खान भी अहम किरदार में थे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
जीनत अमान
जीनत अमान ने इस साल अनाउंस किया कि वे फिल्म 'बन टिक्की' में दिखाई देंगी. ये फिल्म मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5 प्रोडक्शन’ के बैनर तले बन रही है. फिल्म में अभय देओल और शबाना आजमी भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने एक फिल्म में किए थे 14 किस तो हुआ था हंगामा, बोलीं- 'अब मेकआउट सीन्स कर लिए तो कोई बदनामी नहीं हुई'