Year Ender 2024: फिल्ममेकर करण जौहर किसी न किसी कारण से खबरों में रहते हैं. कंगना रनौत ने तो उन पर कई इल्जाम लगाए थे. उन्हें मूवी माफिया और नेपोटिज़्म का फ्लैगबेयरर बताया था. कंगना संग उनकी तकरार सरेआम है. करण जौहर का एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला संग भी विवाद रह चुका है. दोनों के बीच में जुबानी जंग देखने को मिली थी. दिव्या ने करण जौहर पर बॉक्स ऑफिस नंबर मैनिपुलेट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद करण जौहर ने भी क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर जवाब दिया था.
दिव्या ने किए थे ये दावे
दिव्या ने पोस्ट कर लिखा था- मैं जिगरा के शो के लिए PVR गई. थिएटर पूरी तरह से खाली था. हर जगह थिएटर खाली जा रहे हैं. आलिया भट्ट सच में बहुत जिगरा है...खुद ही टिकट खरीदे और फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिया. सोच रही हूं कि पेड़ मीडिया चुप क्यों है.
बता दें कि आलिया भट्ट की जिगरा को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. दिव्या ने IANS को दिए एक इंटरव्यू में भी जिगरा को लेकर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था- मुझसे कई बार ये पूछा गया कि सवी (दिव्या की फिल्म) और जिगरा एक जैसी लग रही हैं. हमारी फिल्म भी जेल ब्रेक पर थी, जिसमें सवी पति को जेल से निकालने की कोशिश करती है और जिगरा में एक बहन अपने भाई को.
दिव्या की जिगरा को लेकर पोस्ट के बाद करण जौहर ने क्रिप्टिक पोस्ट लिखा- चुप्पी सबसे अच्छी स्पीच है. आप जो मुर्खों को दे सकते हैं.
करण जौहर के इस पोस्ट के बाद दिव्या चुप नहीं बैठी. उन्होंने फिर पोस्ट कर लिखा- मूर्खों को सच से हमेशा दिक्कत होती है. जो दूसरों को बिलॉन्ग करता है आप जब बेशर्मी से उसे छीनने के आदी हो जाते हैं तो आप हमेशा साइलेंस की शरण में छुपते हैं. आपकी कोई आवाज नहीं होगी और न ही रीढ़ होगी.
ये भी पढ़ें- OTT Movies: क्रिसमस पर देख सकते हैं ये बेस्ट फिल्में, ये खास दिन बन जाएगा और भी स्पेशल