Year Ender 2024: साल 2024 रहा इन फिल्मों के नाम, देश ही नहीं दुनियाभर में की बंपर कमाई
Year Ender 2024: इस साल कई ऐसी फिल्में आईं हैं जिन्होंने सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धमाल मचाया है. इस लिस्ट में प्रभास की कल्कि से लेकर श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 भी शामिल है.
Year Ender 2024: हर कोई सिनेमा लवर होता है. बस हर किसी का अपना जॉनर है जिसे वो सबसे ज्यादा पसंद करता है. जैसे कुछ लोगों को एक्शन फिल्में पसंद आती है तो कुछ लव स्टोरी के दीवाने होते हैं. इस साल भी ऐसी कई फिल्में आईं जो सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब साबित हुई थीं. इस फिल्मों का बज इतना तगड़ा था कि एडवांस बुकिंग ओपन होने के साथ ही कमाई शुरू हो गई थी और लोग ओपनिंग डे की टिकट बुक कर रहे हैं. ऐसी ही कुछ फिल्में हैं जिनका पूरे साल बोलबाला रहा है. आइए आपको इनके तगड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में भी बताते हैं.
पुष्पा 2
इस लिस्ट में पहला नाम पुष्पा 2 का है. अभी फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता ही हुआ है और इतने इतिहास रच दिया है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आए हैं. 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने छह दिन में ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अभी भी फिल्म की धुआंधार कमाई चालू है.
कल्कि 2898 एडी
इस साल प्रभास कल्कि 2898 एडी लेकर आए थे. प्रभास के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को विदेशों में बहुत पसंद किया गया था. फिल्म 550 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड 1052.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
स्त्री 2
सरकटे के आतंक ने लोगों को डराने के साथ खूब हंसाया भी है. श्रद्धा कपूर. राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी ने मिलकर इस फिल्म में जान डाल दी. स्त्री 2 सिर्फ 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड 858.4 करोड़ कमाए थे. फिल्म ने बजट से आठ गुना कमाई की थी.
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
थलापति विजय, प्रशांत और प्रभुदेवा की फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया था. थलापति विजय की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. इसी वजह से उनकी फिल्में शानदार कमाई करती हैं. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 460.3 करोड़ का कलेक्शन किया था.
भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की दिवाली पर रिलीज हुई भूल भुलैया 3 को लोगों का खूब प्यार मिला है. ये फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों पर भी टिकी रही है. फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित नजर आईं हैं. 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने 396.7 करोड़ क वर्ल्डवाइड कमाई की है.
ये भी पढ़ें: Mushtaq Khan किडनैपिंग केस में कब-कब क्या-क्या हुआ, सुनील पाल के अपहरण से कैसा कनेक्शन? सिलेसिलेवार ढंग से जानिए