Year Ender 2024: Kangana Ranaut को एयरपोर्ट पर पड़ा था थप्पड़, वीडियो वायरल
Year Ender 2024: कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर CISF गार्ड ने थप्पड़ मारा था. इसके बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर आकर इसे लेकर आवाज उठाई थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Year Ender 2024: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर किसी न किसी कारण से विवादों में आ जाती हैं. जून महीने में एक्ट्रेस काफी खबरों में रही थीं. दरअसल, एक्ट्रेस को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला गार्ड ने उन्हें एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद मामाल बहुत विवादों में आ गया था. CISF गार्ड का नाम कुलविंदर कौर था और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.
क्या था पूरा मामला?
कंगना रनौत ने मंडी लोकसभी चुनाव में जीत हासिल की थी. जीत के बाद वो दिल्ली जा रही थीं. इसीलिए वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां CISF गार्ड ने थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बात की और वीडियो शेयर किया था.
Watch: Female CISF officer who allegedly misbehaved with BJP leader and newly elected MP from Mandi, Kangana Ranaut pic.twitter.com/d88CFjXKPI
— IANS (@ians_india) June 6, 2024
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 6, 2024
वीडियो में कंगना ने कहा था- मैं सुरक्षित हूं. मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थी तब सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान ये घटना हुई. मैं सिक्योरिटी चेक बाद आगे निकली तो CISF की महिला गार्ड ने मेरे साइड में आकर मुझे मारा और गालियां भी दी. जब मैंने उनसे इसके पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. मेरी चिंता ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है वो कैसे हैंडल किया जा रहा है.
बता दें कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान बयान दिया था- '100-100 रुपये में महिलाएं किसान आंदोलन में बैठी हैं.' कंगना के इस बयान से CISF गार्ड नाराज थीं. उन्होंने कहा था- क्या ये वहां पर थीं. मेरी मां वहां बैठी थी.
कब रिलीज होगी इमरजेंसी?
कंगना अब पॉलिटिक्स और फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. उनकी फिल्म इमरजेंसी 2024 में रिलीज होनी थी, लेकिन विवादों की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. अब ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- कपूर फैमिली ने की पीएम मोदी से मुलाकात, Kareena Kapoor ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक