Year Ender 2024: सलमान-शाहरुख को मिली थी जान से मारने की धमकी, 2024 में सुपरस्टार्स पर मंडराया खतरा
Year Ender 2024: सलमान खान और शाहरुख खान को धमकियां मिली थीं. सलमान खान के तो घर के बाहर गोलियां तक चलवाई गई थीं. सलमान के पिता ने इस पर रिएक्ट भी किया था.
Year Ender 2024: एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं. पर्सनली 2024 दोनों एक्टर्स के लिए उतना अच्छा नहीं रहा, खासतौर पर सलमान खान के लिए. दोनों एक्टर्स को जान से मारने की धमकियां मिली. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी हुई. इसके बाद लगातार उन्हें धमकियां मिलती रही हैं.
सलमान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
अप्रैल के महीने में खबरें आई कि सलमान खान के घर के बार चार राउंड फायरिंग की गई है. फायरिंग सुबह 4.50 बजे की गई. दो अज्ञात लोग बाइक पर आए थे और फायरिंग करके चले गए थे. जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. खबरें थीं कि लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने के लिए छह गुर्गों को 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
बता दें कि इसके अलावा एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की उनके ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. गैंग मेंबर का फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था कि बाबा सिद्दीकी को इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि उनका कनेक्शन सलमान खान से था.
इसके बाद सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी को भी कई बार धमकियां मिलीं. उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और पैसे की मांग की गई. पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था.
बता दें कि कुछ दिन पहले सलमान खान को शूटिंग लोकेशन पर धमकी मिली. एक शख्स उनके शूटिंग एरिया में बिना परमिशन के घुस गया था. जब उस शख्स को रोका गया तो उसने कहा कि 'बिश्नोई को बोलूं क्या?' इसके बाद उस शख्स को पुलिस के हवाले किया गया. उस शख्स की पहचान जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर हुई थी.
सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में धमकियां मिल रही हैं. उन पर काला हिरण मारने का आरोप है. बिश्नोई समाज में काला हिरण पूजा जाता है और इसी कारण से बिश्नोई समाज सलमान खान से खफा है. लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि सलमान खान को माफी मांगनी होगी. हालांकि, सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा था कि सलमान ने काला हिरण को नहीं मारा है.
शाहरुख को मिली थी धमकी
इसी साल नवंबर महीने की शुरुआत में शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. फैजान नाम के एक शख्स ने फोन करके शाहरुख खान को धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को रायपुर से पकड़ा था और पूछताछ की थी. आरोपी ने 50 लाख की मांग भी की थी. आरोपी ने फोन करके कहा था कि अगर 50 लाख रुपये नहीं दिए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा. आरोपी ने धमकी देते वक्त अपना नाम हिंदुस्तानी बताया था. इसके बाद शाहरुख खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. शाहरुख ने अपने बर्थडे पर भी फैंस से मुलाकात नहीं की थी.