Year Ender 2024: इस साल कई बड़े बजट की फिल्मों का फैंस को इंतजार था. जिसमें से कुछ फिल्में ऐसी थीं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. मगर इसी बीच कुछ ऐसी छोटे बजट की फिल्में आईं जिनकी कहानी ऑडियन्स को इतनी पसंद आई कि बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई थीं ये फिल्में. किसी ने सोचा नहीं था कि ये फिल्में चल पाएंगी. बॉक्स ऑफिस के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इन फिल्मों को खूब पसंद किया गया. आपको इन छोटे बजट की फिल्मों के बारे में बताते हैं जो हर जगह छाई रहीं.


लापता लेडीज
किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज से सभी को इंप्रेस कर दिया था. फिल्म की कहानी एकदम नई थी जिसके बारे में लोगों ने सोचा भी नहीं था. साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट भी नई थी जो लोगों को इंप्रेस कर पाई. 4-5 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई लापता लेडीज ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 25 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं.



मंजुमेल बॉयज
ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जो 2006 में हुआ था. ये एक दोस्तों के ग्रुप की कहानी है जो एक ट्रिप पर जाते हैं और गुना केव्स में एक-एक करके गिर जाते हैं. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कलेक्शन किया था.


मुंज्या
हॉरर-कॉमेडी जॉनर इस साल खूब चला है. मुंज्या से लेकर स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 तक हर किसी ने इन फिल्मों को पसंद किया है. मुंज्या को देखकर लोगों को खूब मजा आया था. लोग इस फिल्म को देखकर डरने के साथ खूब हंसे भी थे. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में 130 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी.



किल
लक्ष्य और राघव जुयाल की एक्शन फिल्म किल को भी काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म में एक कमांडो की कहानी दिखाई गई है जो दुश्मनों से खूब मारधाड़ करते हुए नजर आए थे. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की कमाई की थी.


हनुमैन


हनुमैन ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म में एक यंग लड़के की कहानी दिखाई गई है जिसे भगवान हनुमान से सुपरपावर मिलती है. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म मे 350 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.


ये भी पढ़ें: शानदार तबला वादक ही नहीं कमाल के एक्टर भी थे जाकिर हुसैन, शशि कपूर की फिल्म से किया था डेब्यू