‘स्त्री 2’ से लेकर ‘कल्कि 2989 एडी’ तक, इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये फिल्में, सीरीज में ‘हीरामंडी’ ने मारी बाजी
Google Year In Search 2024: गूगल ने साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की लिस्ट अब शेयर कर दी है. जिसमें फिल्मों की कैटेगरी में 'स्त्री 2' ने बाजी मार ली है. नीचे देखिए पूरी लिस्ट
Google Year In Search 2024: साल 2024 के खत्म होने से पहले गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट भी सामने आ चुकी हैं. जिसमें सभी फिल्मों का पछाड़ते हुए ‘स्त्री 2’ ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं वेब सीरीज की लिस्ट में ‘हीरामंडी’ ने बाजी मारी है. नीचे देखिए इस लिस्ट में किस-किस फिल्मों का नाम शामिल है...
स्त्री 2 - श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म में श्रद्धा-राजकुमार के अलावा अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
कल्कि 2989 एडी – इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2989 एडी’ है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. बिग बी के किरदार को लोगों ने खूब पसंद भी किया था.
12वीं फेल – बॉलीवुड टैलेंटिड एक्टर विक्रांत मैसी ने इस फिल्म में शानदार भूमिका निभाई थी. फिल्म मध्य प्रदेश के रहने वाले IPS मनोज शर्मा की लाइफ पर बनी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी. गूगल सर्च की लिस्ट में ये तीसरे नंबर पर है.
हीरामंडी - वहीं वेब सीरीज की बात करें तो गूगल सर्च की लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘हीरामंडी’ का है. जिसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा जैसी कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस नजर आई थी. सीरीज के जरिए फरदीन खान ने भी शानदार कमबैक किया था.
यहां देखें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली फिल्मों की लिस्ट...
स्त्री 2
कल्कि 2989 एडी
लापता लेडीज -
हनु-मैन
महाराजा
मंजुम्मेल बॉयज
द ग्रेटेस्ट ऑल टाइम
सालार
आवेशम
ये हैं गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली वेब सीरीज
हीरामंडी
मिर्जापुर सीजन 3
लास्ट ऑफ अस
बिग बॉस 17
पंचायत
क्वीन ऑफ टीयर्स
मैरी माय हस्बैंड
कोटा फैक्टरी
बिग बॉस 18
3 बॉडी प्रॉब्लम
ये भी पढ़ें-