Yeh Jawaani Hai Deewani BO Day 2: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी री रिलीज हुई है. फिल्म को रिलीज हुई दो दिन हो गए हैं. दो दिनों में ही फिल्म ने धमाल मचा दिया है. फैंस री-रिलीज में भी फिल्म खूब देख रहे हैं. दो दिनों में फिल्म ने 3.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.


ये जवानी है दीवानी की कितनी हुई कमाई?


कोई-मोई की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 जनवरी को फिल्म री-रिलीज हुई. री-रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया. बता दें कि जब ये जवानी है दीवानी रिलीज हुई थी तो इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने 190.03 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब 190. 03 करोड़ में री-रिलीज के 3.5 करोड़ एड कर दिए जाएं तो फिल्म के 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने आसार हैं. 






रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म पूरे वीक में 6 करोड़ का और कलेक्शन कर सकती है.  


बता दें कि ये फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म ने मेकर्स को 330 परसेंट का प्रॉफिट दिया था. ये फिल्म 2013 की चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. इससे पहले धूम 3, कृष 3 और चेन्नई एक्सप्रेस का नाम है. 


फिल्म में नजर आए थे ये स्टार्स


इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के अलावा आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी अहम रोल में थे. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में लव स्टोरी देखने को मिली थी. इस फिल्म के गाने भी काफी चर्चा में रहे थे.


बता दें कि अगर आप ओटीटी पर ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें- Paatal Lok 2 Trailer: एक और मिशन पर निकले 'हाथीराम', एक्शन-सस्पेंस से भरपूर है 'पाताल लोक 2' का ट्रेलर