Honey Singh Accused: नासाज तबीयत के कारण कोर्ट में पेश नहीं हुए Honey Singh, वकील ने की छूट देने की मांग

एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क Updated at: 28 Aug 2021 10:56 AM (IST)

सिंगर हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी ने द्वारा घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में हनी सिंह के वकील ने उन्हें अस्वस्थ होने का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग की है.

यो यो हनी सिंह

NEXT PREV

Honey Singh Case: सिंगर यो यो हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी ने द्वारा घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में हनी सिंह के वकील ने उन्हें अस्वस्थ होने का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग की है. उन्होंने दिल्ली कोर्ट को आश्वासन दिया कि वह सुनवाई की अगली तारीख पर पेश होंगे. हालांकि अब यह कोर्ट पर निर्भर करता है कि वह हनी सिंह को राहत देता है या फिर सख्ती बरतता है। 














पत्नी शालिनी तलवार ने एक्टर-सिंगर पति यो यो हनी सिंह और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली की कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है. कोर्ट ने पत्नी शालिनी की याचिका पर एक्टर हिरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह के साथ अन्य आरोपित को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है.


वहीं हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेमेंट जारी किया था. इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि, "मेरी पत्नी शालिनी सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे हैं. मैं इन आरोपों से बेहद दुखी हूं. मैंने आज से पहले कभी पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया है. मेरे लिरिक्स से लेकर मेरी हेल्थ को लेकर पहले कई बार तरह-तरह की बातें हुई है लेकिन मैंने कभी किसी भी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की. मगर इस बार मैंने स्टेटमेंट देना इसलिए जरूरी समझा क्योंकि आरोपों में मेरे साथ-साथ मेरे परिवार वालों को भी शामिल किया गया है." उन्होंने आगे कहा कि, पत्नी द्वारा सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं.


वहीं, हनी सिंह ने पत्नी संग अपने रिश्ते को लेकर कहा कि, "मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 15 सालों से जुड़ा हुआ हूं. इस इंडस्ट्री से जुड़े कई आर्टिस्ट, मूजिशियन मेरे खास दोस्त हैं. इन सभी को पता है कि मेरा रिश्ता पत्नी संग कैसा रहा है. मैं शालिनी द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद करार करता हूं." साथ ही उन्होंने कहा कि, "अब इस मामले पर इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कहूंगा. मामला कोर्ट में है और मुझे कानून पर पूरी तरह विशवास है. सच जल्द लोगों के सामने आएगा."





















 








 



Published at: 28 Aug 2021 10:34 AM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.