Honey Singh Tina Thadani Break Up: सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस -मॉडल टीना थडानी के बीच सब ठीक नहीं है. खबरें हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और एक-दूसरे के साथ अपनी सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं.


कुछ दिन पहले ही हनी और टीना का हुआ है ब्रेकअप
हिंदुस्तान टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों का कुछ दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ है और अब वे अलग रह रहे हैं. हालांकि  इनके ब्रेकअप के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है. दोनों ने पिछले साल अप्रैल में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. ठीक एक साल बाद ही लवबर्ड्स एक दूसरे से अलग हो गए हैं.


लाइफ में अलग-अलग चीजें चाहते थे हनी और टीना
रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स से जानकारी मिली है, "वे दोनों लाइफ में अलग चीजें चाहते थे. हालांकि वे फिलहाल ब्रेकअप से मैच्योरली डील कर रहे हैं. दोनों को हीलअप होने के लिए टाइम चाहिए. टीना हार्टब्रोकन हैं और अब वे अपने काम पर पूरा ध्यान फोकस करने की कोशिश कर रही हैं. वहीं हनी सिंह अपने ब्रेकअप के बारे में बात करने से बिल्कुल नहीं हिचक रहे हैं और उन्होंने इसके बारे में सभी को इंफॉर्म भी कर दिया है.”


हनी ने ब्रेकअप को लेकर एक इंटरव्यू में दिया था हिंट
इससे पहले हनी ने एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में हिंट दिया था. उन्होंने कहा था कि जब उन्हें प्यार हुआ तो उन्होंने एक पूरा रोमांटिक डांस एल्बम बनाया. लेकिन बदकिस्मती से रिश्ता नहीं चला और उन्होंने पूरे एल्बम को पलट दिया.


हनी सिंह पिछले साल ही एक्स वाइफ शालिनी से हुआ था तलाक
बता दें कि पिछले साल ही सितंबर में हनी और उनकी एक्स वाइफ शालिनी तलवार का तलाक हुआ था. वे 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. बाद में उनके टीना को डेट करने की खबरें आई थीं.


ये भी पढ़ें: सनी देओल के लिए राजेश खन्ना का घर छोड़कर चली गईं थी डिंपल कपाड़िया? ऐसे आई थी दोनों के रिश्ते में दरार