पत्नी से तलाक के बाद हनी सिंह की वापसी का ऐलान! क्या ला पाएंगे अपना खोया हुआ चार्म?
From Brown Rang to Honey 3.0 : पत्नी शालिनी से अलग होने के बाद हनी सिंह ने अपने काम पर फोकस करने की ठानी है, लंबे अर्से बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐलान किया है कि वह हनी 3.0 एल्बम लांच करने वाले हैं.
From Brown Rang to Honey 3.0: फेमस पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) इन दिनों पत्नी शालिनी तलवार को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. हाल ही में दोनों का तलाक हो गया है. पत्नी शालिनी से अलग होने के बाद हनी सिंह ने अपने काम पर फोकस करने की ठानी है और लंबे अर्से बाद अपने नए गाने का ऐलान किया है. हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐलान किया है कि वह हनी 3.0 नाम का अलबम लांच करने वाले हैं.
बता दें कुछ सालों पहले जब हनी सिंह का करियर पीक पर था उसी वक्त वह गायब हो गए थे. अब इतने लंबे अर्से बाद उनकी वापसी का ऐलान सुनकर उनके फैंस काफी खुश है. हनी सिंह के नाम से फेमस सिंगर का असली नाम हृदेश सिंह है. हनी सिंह ने लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज से म्यूजिक की पढ़ाई की है. हनी सिंह ने अपने समय में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. तो आइए उनका म्यूजिकल सफर ज़िन्दगी में आये उतार चढ़ाव-
म्यूजिक का उगता सूरज
2011 में हनी सिंह और दिलजीत दोसांझ ने 'लख 28 कुड़ी का' गाना गाया जो काफी पॉपुलर हुआ. गाना दर्शकों को इतना पसंद आया कि हनी सिंह पॉपुलर हो गए. इसके बाद इसके बाद हनी सिंह का 'गबरू' गाना आया जो एशियन म्यूजिक चार्ट से लेकर बीबीसी और आईट्यून पर टॉप लिस्ट में था. इसके अलावा हनी सिंह के अंग्रेजी बीट, डोप शोप, ब्राउन रंग, जवानी जैसे गानों का युवाओं के बीच खासा क्रेज था. 2012 आते-आते हनी सिंह सबसे ज्यादा पैसा चार्ज करने वाले सिंगर बन गए. हनी सिंह ने बॉलीवुड फिल्म कॉकटेल और मस्तान में भी गाना गाया.
रिपोर्ट के मुताबिक हनी सिंह को उस वक्त एक ट्रैक के लिए 70 लाख दिया गया था. दिसंबर 2012 में हनी सिंह का 'सिंगल सतन' रिलीज हुआ और पहले ही दिन यूट्यूब पर 2.6 लाख लोगों ने देखा. ये वह समय था जब हनी सिंह के गाने एक से बढ़ कर एक आ रहे थे और उनका हर गाना उनके ही पिछले गाने का रिकॉर्ड तोड़ रहा था. ये वही समय था जब ब्राउन रंग, हाई हील्स, देसी कलाकार और बहुत से गाने आए और छा गए. हर पार्टी शादी में रंग जमा रहे थे. हनी सिंह बिना किसी कंपटीटर के इंडस्ट्री में छाए थे.
इंडस्ट्री में हनी सिंह का बुरा दौर
2013, फिर वो वक्त आया जब बहुत सारे सोशल एक्टिविस्ट शिकायत करने लगे कि हनी सिंह के गाने वल्गर होते हैं. यहां तक कि उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई. सोशल एक्टिविस्ट का एक ग्रुप मांग करने लगा कि हनी सिंह के सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया जाए. 2014 नए साल पर गुरूग्राम में होने वाला हनी सिंह का शो कैंसल कर दिया गया. यहां तक कि हनी सिंह के साथ काम करने वाले लोगों को भी आलोचना का शिकार होना पड़ा था.
SRK ने सुधारी छवि
हनी सिंह की छवि तब थोड़ी ठीक हुई जब 'चेन्नई एक्सप्रेस' में शाहरुख खान के साथ 'लुंगी डांस' में काम किया. लेकिन फिल्म के कंपोजर विशाल-शेखर, हनी सिंह से खुश नहीं थे. 2013 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' के लिए गाया गया हनी सिंह का गाना 'पार्टी ऑल नाइट' विवादों में रहा. जिसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की कि उन्होंने गाने से वल्गर पार्ट को म्यूट कर दिया है.
बीमारी ने कर दिया सबसे दूर
हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर और अल्कोहल एब्यूज का शिकार हो गए थे. जिसके बाद हनी सिंह ने बाहर निकला बंद कर दिया था. वो लोगों का सामना नहीं कर पाते थे. उन्होंने खुद को सारी चीजों से दूर कर लिया.
दोबारा नहीं जमा सके पांव
2018 में सिंगर ने सांग 'मखना' से दोबारा इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश की. लेकिन ये गाना अपना जादू न दिखा सका. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को 'छोटे-छोटे पैग, दिल चोरी, केयर नहीं करदा' जैसे कई गाने दिए. लेकिन ये गाने वह जादू नहीं कर सके जो हनी सिंह के गानों का होता था.
खराब रिश्ते
2021 में उनकी पर्सनल लाइफ में समस्याएं आ गई. उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर घरेलू हिंसा का केस कर दिया. इसके बाद हाल ही में दोनों का तलाक हो गया. इंडस्ट्री के दो दोस्तों बादशाह और रफ्तार से भी उनके रिश्ते खराब हो गए.
क्या वापस लौटेगा हनी सिंह का चार्म
अब जाकर हनी सिंह ने दोबारा से इंडस्ट्री में वापस आने का ऐलान किया है. हनी सिंह के इस ऐलान से उनके फैंस काफी खुश है. लेकिन अब देखना ये होगा कि क्या हनी सिंह अपना पहला वाला चार्म वापस ला पाएंगे या नहीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-