Yo Yo Honey Singh: यो यो हनी सिंह अपने सॉन्ग और रैप की वजह से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं हालांकि हनी सिंह को खुद के लिए रैपर, सिंगर, राइटर या म्यूजिक प्रोड्यूसर का लेबल पसंद नही है. ये बात खुद हनी सिंह ने एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में कही है. दरअसल हनी सिंह का कहना है कि, “मैं एक परफॉर्मर और एक एंटरटेनर हूं. मुझे बस ऑडियंस को खुश करना है फिर कैसे भी हो.” दरअसल यो यो ने दिल्ली में हाल ही में एचटी सिटी अनविंड फूड एंड म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म किया था. इस दौरान दिए इंटरव्यू में यो यो ने कहा कि उन्हें रैपर या सिंगर की बजाय एंटरटेनर कहलाना पसंद है. वहीं उन्होंने अपने अपकमिंग सॉन्ग से लेकर अपनी बायोपिक के बारे में भी काफी बात की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में भी कई खुलासे किए.
परफॉर्मर और एंटरटेनर कहलाना है पसंद
एक म्यूजिक कंपोजर से एक रैपर और फिर राइटर और सिंगर तक कैसा रहा सफर. इस सवाल के जवाब में हनी सिंह ने कहा कि मैं कभी गाना नहीं चाहता था. मुझे नहीं पता था कि कैसे लिखना है. मैंने एक म्यूजिक कंपोजर के रूप में शुरुआत की, फिर उसके बाद काम आया. फिर मैंने दूसरे लोगों के लिए लिखना शुरू किया, फिर गाना हुआ... तो, यह सब एक ग्रेजुअल प्रोसेस रहा है, ब्राउन रंग में भी, मैंने थोड़ा सिंगिंग और रैप किया. इसलिए मैं सिंगर, रैपर, राइटर या म्यूजिक कंपोजर नहीं हूं. मैं एक परफॉर्मर और एंटरटेनर हूं और मैं दर्शकों को खुश करना चाहता हूं चाहे किसी भी तरह करुं.
बायोपिक को लेकर क्या बोले हनी सिंह
हनी सिंह ने अपनी बायोपिक को लेकर भी बात की इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी बायोपिक में एक्टिंग हीं करना चाहूंगा क्योंकि मैंने एक बार एक्टिंग करने की कोशिश की थी और मैं इसमें बहुत बुरा साबित हुआ था क्योंकि मैं बहुत बकवास एक्टिंग करता हूं. एक्टिंग बहुत मुश्किल काम है इसलिए मेरी बायोपिक बने तो एक उसके लिए एक नया एक्टर ही बेहतर रहेगा लेकिन, मुझे लगता है कि बायोपिक बनने में अभी भी कुछ टाइम है. अभी नमक, मिर्ची थोड़ी कम है, अभी कुछ करना है, उसके बाद मसाला और बढ़ेगा. इसके बाद बायोपित बनेगी तो मजा आएगा.
फिटनेस जर्नी अभी भी जारी है
अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर यो यो ने कहा यह अभी भी जारी है... असल में, जब मैं 2014 में बीमार पड़ा था, तब मैं पांच साल तक घर पर रहा था और ज्यादा काम नहीं कर सका था. मैंने गाने कम्पोज करना शुरू कर दिया था और जब मैंने अपने गाने सइयां जी, मखना की शूटिंग शुरू की, तो मैं उस समय बहुत मोटा हो चुका था, और मेरे फैंस को यह पसंद नहीं था कि जिसकी बॉडी अच्छी हो वह आउट ऑफ शेप हो. लेकिन, मेरी मेडिसिन ऐसी थी कि वर्कआउट करने के बाद भी मेरा वजन कम नहीं हो रहा था. आखिर में मैंने इसे सीरियली लिया और केवल अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए बहुत सारा काम छोड़ दिया.
लेटेस्ट सॉन्ग टुगेदर फॉरएवर लव सॉन्ग है
हाल ही में रिलीज हुए अपने लेटेस्ट सॉन्ग टुगेदर फॉरएवर के बारे में यो यो ने कहा कि यह एक लव सॉन्ग है जिसे हमने हॉलीवुड, ला में शूट किया है. यह पहली बार है कि किसी इंडियन म्यूजिक वीडियो में एक ब्लैक मॉडल दिखाई दे रही है. मैंने हमेशा अपने वीडियो में ब्राउन गर्ल्स को बढ़ावा दिया है क्योंकि भारतीय ज्यादातर व्हाइट स्किन से ओबसेसड रहते हैं लेकिन अपने पहले गाने के बाद से, मैंने अपने सॉन्गस में डस्की कॉम्पलेक्शन वाली गर्ल्स को लिया. ब्लैक कॉम्पलेक्शन को इंडिया और कई दूसरे देशों में सुंदर नहीं माना जाता है, लेकिन वे बहुत खूबसूरत वुमेन होती हैं. इसलिए, मैंने एक ब्लैक गर्ल को टुगेदर फॉरएवर में कास्ट किया है.
3.0 के लिए बहुत एक्साइटेड हैं यो यो हनी सिंह
अपने अपकमिंग सॉन्ग को लेकर हनी सिंह ने कहा कि मैं अपने तीसरे एल्बम हनी 3.0 के लिए बहुत एक्साइटेड हूं जो अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. इसमें कुछ ऐसा है जो पहले कभी नहीं सुना गया होगा. अभी हाल तक जब मैं सॉन्ग लिख रहा था तो कुछ लोग कहते थे, 'पुराने हनी सिंह वाली बात नहीं है.' इसलिए, मैं अपने फैंस के लिए जो नया वर्जन ला रहा हूं, वह आपको मेरे अब तक के रिलीज की गई हर चीज को भूला देगा. हनी 3.0 में कुछ पुराने फ्लेवर और ढेर सारे नए म्यूजिक का कॉम्बिनेशन होगा और मेरे फैंस को फिटनेस का एक अलग लेवल भी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-Godfather Box Office: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'गॉडफादर', चिरंजीवी और सलमान खान की जोड़ी का भी नहीं चला जादू