Honey Singh Tina Thadani Love Story: बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने म्यूजिक और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल में पंजाबी सिंगर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना थडानी संग रिलेनशिप की घोषणा की थी. इस बीच हनी सिंह ने खुलासा किया कि, कैसे वह दुबई में दोस्तों के जरिए अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी (Tina Thadani) से मिले और फिर प्रेम कहानी शुरू हुई..? 


तलाक के तीन महीने की घोषणा
बता दें कि, हनी सिंह ने इसी साल अपनी पहली पत्नी शालिनी तलवार से तलाक लिया था. तलाक के तीन महीने बाद ही दिल्ली में एक इवेंट के दौरान सिंगर ने टीना थडानी को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में पहली बार इंट्रोड्यूस किया था. हालांकि पिछले साल 2022 में हनी ने अपने नए एल्बम हनी 3.0 (Honey 3.0) की घोषणा के समय एक इंटरव्यू में खुलासा कर डाला था कि, उन्हें फिर से प्यार हो गया है.


पहले सिर्फ बातें करते थे टीना और हनी सिंह
अब सिंगर ने टीना थडानी के साथ अपनी लव स्टोरी को सबके साथ शेयर किया है. यो यो हनी सिंह ने खुलासा किया कि दोनों कैसे मिले..? बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में हनी सिंह ने बताया, "मैं पहली बार टीना से तब मिला था जब हम दुबई में थे, इससे पहले हम केवल बातें किया करते थे लेकिन पर्सनली कभी मिले नहीं थे...इसलिए पहली बार जब मैं उनसे दुबई में मिला तो हम दोनों अपने-अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ थे, जिस वजह से हम ज्यादा बात नहीं कर पाए.'


टीना को इम्प्रेस करने बेलने पड़े पापड़
हनी सिंह ने आगे कहा, "फिर हम सेट पर मिले, और मुझे कुछ अलग महसूस हुआ, जैसे वह मेरी हैं.. इसलिए, आखिरकार मुझे उन्हें इम्प्रेस करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े और आखिरकार वह राजी हो गईं, और मेरी लाइफ को पूरी तरह बदल दिया.  उन्हें मेरी निजी जिंदगी के बारे में थोड़ा बहुत पता था. फिर मैंने उन्हें विस्तार से सारी बातें बताईं ताकि किसी दिन अचानक से कुछ पता चलने पर उन्हें झटका न लगे." 


जब हनी सिंह ने कहा- 'ये मेरी गर्लफ्रेंड हैं..'
हनी सिंह दिल्ली में एक इवेंट के दौरान टीना थडानी का हाथ पकड़कर शामिल हुए थे. बाद में उन्होंने स्टेज से टीना की ओर इशारा करते हुए कहा था कि, “मेरी गर्लफ्रेंड बैठी है टीना, इन्होंने मुझे हनी 3.0 नाम दिया है." टीना, हनी सिंह के नए गाने 'पेरिस का ट्रिप' में नजर आई थीं.


यह भी पढ़ें- शहनाज गिल को बाहों में समेटे थे गुरु रंधावा तभी एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा कि....ख़ुद ही देख लें वीडियो