Yo Yo Honey Singh On SRK: हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) इन दिनों अपनी कमबैक म्यूजिक एल्बम 3.0 को लेकर काफी चर्चा में है. यो यो हनी सिंह ने अपने दमदार टैंलेट पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार के लिए गाने बनाए हैं. जिनमें मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम भी शामिल है. हनी सिंह ने शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के 'लुंगी डांस' (Lungi Dance) गाने को बनाया और गाया था. आलम ये रहा कि लुंगी डांस सॉन्ग ऑल टाइम हिट बन गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान को पहले यो यो हनी सिंह का लुंगी डांस पसंद नहीं आया था.


'लुंगी डांस' को लेकर क्या था शाहरुख खान का रिएक्शन


हाल ही में म्यूजिक कंपोजर और रैपर यो यो हनी सिंह ने ई टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें हनी सिंह से सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के 'लुंगी डास' गाने को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर यो यो हनी सिंह ने बताया है- 'बॉलीवुड के लिए म्यूजिक तैयार करने में मुझे हमेशा से परेशानी होती रही है. जब शाहरुख भाई ने मुझे चेन्नई एक्सप्रेस के लिए एक सॉन्ग क्रिएट करने के लिए बुलाया तो उनकी मांग अंगरेजी बीट जैसे गाने की थी.


मैंने उनसे पूछा क्यों, इस पर उन्होंने बताया कि वो गाना काफी हिट हुआ था. मैंने कहा कि मैं ऐसा गाना नहीं बनाऊंगा, लेकिन ऐसा नंबर बनाउंगा, जिसमें उनकी रियल वाइब हो. मैंने लुंगी डांस तैयार किया और उनको यह पसंद नहीं आया.' 



'लुंगी डांस' के लिए के लिए लगे 3 हफ्ते


अपनी बात को आगे जारी रखते हुए यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने कहा कि- 'शाहरुख भाई का मूड लुंगी डांस के लिए बिल्कुल भी नहीं हो रहा था. ऐसे में उनको ये तय करने में तीन सप्ताह से ज्यादा का वक्त लग गया कि उन्हें ये गाना चाहिए या फिर नहीं.' हालांकि अब ये तो हर कोई जानता है कि यो यो हनी सिंह और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'लुंगी डांस' सॉन्ग कितना बड़ा हिट साबित हुआ और आज भी कितना ज्यादा पॉपुलर है. 


यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को याद आई CM योगी संग अपनी पहली मुलाकात, कही ये बात