Honey Singh Girlfriend Tina Thadani Birthday: फेमस सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. वह टीना थडानी को डेट कर रहे हैं. हाल ही में, हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी ने अपना जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर सिंगर ने अपनी गर्लफ्रेंड को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है.


हनी सिंह ने गर्लफ्रेंड को विश किया बर्थडे


हनी सिंह ने 11 दिसंबर 2022 को गर्लफ्रेंड टीना थडानी (Tina Thadani) को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. सिंगर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर गर्लफ्रेंड के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में टीना हनी के साथ मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इस दौरान डेनिम जींस और ब्लू जैकेट में दिख रहे हैं. वहीं, व्हाइट मिडी ड्रेस में उनकी गर्लफ्रेंड खूबसूरत लग रही हैं. फोटो के साथ हनी ने कैप्शन में लिखा है, “हैप्पी बर्थडे Jaana.”




तलाक के बाद हनी सिंह ने की रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट


एक्स वाइफ शालिनी तलवार (Shalini Talwar) के साथ तलाक के कुछ समय बाद ही हनी सिंह ने अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी. अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘हनी 3.0’ के लॉन्च इवेंट में हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया था. हनी सिंह ने कहा था कि, तलाक के बाद टीना ने ही उनका ख्याल रखा और उन्हें ‘हनी 3.0’ नाम दिया था. इसी नाम पर हनी सिंह ने अपने अपकमिंग सॉन्ग का टाइटल रखा.






कौन हैं टीना थडानी?


टीना थडानी कनाडा बेस्ड मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उनका ग्लैमर वर्ल्ड से गहरा नाता है. एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा उनका इंट्रेस्ट डायरेक्शन में भी है. वह शॉर्ट फिल्म The Leftovers को डायरेक्ट कर चुकी हैं. टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लोगों का ध्यान खींचती हैं.






यह भी पढ़ें- 'पठान' की रिलीज से पहले वैष्णों माता के दरबार पैदल ही पहुंचे Shah Rukh Khan, सामने आई ये वीडियो