जी हां, हनी सिंह का असली नाम हरिदेश सिंह है और उन्होंने गायकी में आने के बाद अपना नाम बदला. आज हनी सिंह अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस के लिए हम उनसे जुड़ी कुछ खास बातें लाएं हैं जिनके बारे में शायद ही उन्हें पता हो...
- होशियार पुर का गबरू पंजाबी गानों से पहले इंग्लिश में गाने गाया करता था. हनी सिंह ने 2005 में बतौर म्यूजिक प्रोड्यूसर शुरू किया था और 2006 में हनी सिंह का गाना पहली बार बीबीसी वर्ल्ड चार्ट्स की लिस्ट में शामिल हुआ था. वो गाना 'खड़के ग्लासी' था जिसे पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती ने गाया था.
- हनी सिंह पहले ऐसे सिंगर थे जिसे बॉलीवुड में सिर्फ एक गाना गाने के लिए 70 लाख रुपए ऑफर किए गए थे. हनी सिंह ने बॉलीवुड में अपना पहला गाना नसीरूद्दीन शाह स्टारर फिल्म 'मस्तान' में गाया था.
- हनी सिंह की एल्बम 'इंटरनेशनल विलेजर' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी एल्बम है.
- हनी सिंह के नाम को लेकर भी अक्सर लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ये नाम आया कहां से तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, उनका ये नाम उन्होंने उनके एक अफ्रीकन-अमेरिकन दोस्त से मिला था. जिसका मतलब होता है 'आपका अपना हनी सिंह'.
- यो यो हनी सिंह का गाना 'ब्राउन रंग' अब तक का सबसे महंगा पंजाबी वीडियो है. इस वीडियो को बनाने में करीब 1 लाख डॉलर का खर्च आया था और ये गाना लॉस एंजल्स के डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है.