शराब से जुड़े गानों पर यो यो हनी सिंह की सफाई, 'सरकार लाइसेंस देना बंद कर दें, तो नहीं लिखूंगा गाने'
हनी सिंह अपने नए गाने 'लोका' की लॉन्चिग के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए थे. उनकी कई पुराने गीतों की तरह ही 'लोका' में भी शराब का जिक्र है.
![शराब से जुड़े गानों पर यो यो हनी सिंह की सफाई, 'सरकार लाइसेंस देना बंद कर दें, तो नहीं लिखूंगा गाने' Yo Yo Honey Singh's clarification on the songs related to alcohol, 'Government stop giving license, I will not write songs' शराब से जुड़े गानों पर यो यो हनी सिंह की सफाई, 'सरकार लाइसेंस देना बंद कर दें, तो नहीं लिखूंगा गाने'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/05200359/yo-yo-honey-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पॉप स्टार यो यो हनी सिंह पर हमेशा इस बात को लेकर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने गानों में शराब पीने की प्रवृति को बढ़ावा दिया है. उनके ज्यादातर गानों में शराब का जिक्र रहता है. खुद पर लगने वाले इन इल्जामों पर पॉप स्टार और कंपोजर यो यो हनी सिंह का कहना है कि शराब किसी भी जश्न या पार्टी का अभिन्न हिस्सा है.
हनी सिंह अपने नए गाने 'लोका' की लॉन्चिग के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए थे. उनकी कई पुराने गीतों की तरह ही 'लोका' में भी शराब का जिक्र है. उन्होंने कहा कि जिस दिन सरकार शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस देना बंद कर देगी मैं अपने गानों में शराब का जिक्र बंद कर दूंगा.
वहीं कई रिपोर्टों के अनुसार अपने करियर के शीर्ष पर रहने के दौरान शराब के नशे के कारण गायक को रीहेब में जाना पड़ा था. इस दावे को खारिज करते हुए गायक ने कहा, "मैं कभी भी रीहेब नहीं गया. मुझे पता है कि मुझे और मेरी जिंदगी को लेकर कई सारी रिपोर्ट सामने आई हैं. अब मैं शराब नहीं पीता हूं."
उन्होंने आगे कहा, "जब भी आप पार्टी करते हैं, तो इसके पीछे शराब सबसे बड़ी वजह बनती है. आप इसे अनदेखा नहीं कर सकते हैं. यहां तक की हमारी सरकार भी शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस देती है, जिस दिन वे लाइसेंस देना बंद कर देंगे हम अपने गानों में इसका जिक्र करना बंद कर देंगे."
अपने गानों में भद्दे लिरिक्स का प्रयोग करने के कारण गायक पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था, जिसे लेकर उन्होंने काफी सुर्खिया बटोरी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)