Yodha Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म 'योद्धा' को लेकर दर्शकों के बीच गजब का बज बना हुआ था. आखिरकार ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. एक्टर की इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है. 'योद्धा' को लेकर दर्शकों की तरह से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. वहीं इन सबके बीच अब फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
'योद्धा' ने की इतने करोड़ की कमाई
शेरशाह के बाद एक बार फिर से सिद्धार्थ मल्होत्रा पर्दे पर धमाकेदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दर्शकों को सिद्धार्थ का एक्शन खूब पसंद आ रहा है. तभी रिलीज होते ही सिद्धार्थ की ये फिल्म सोशल मीडिया पर छा गई है. तो आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का बिजनेस किया है...
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक योद्धा ने रिलीज के पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाई की है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का फाइनल आंकड़ा कल सुबह तक आएगा.
बता दें कि बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने योद्धा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए बताया था कि फिल्म पहले दिन 8,9 या 10 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है.
फिल्म की कहानी
फिल्म में एक ऐसा योद्धा की कहानी दिखाई गई है, जो एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ता है और प्लेन मैं मौजूद सभी पैसेंजर को सही सलामत वापस लेकर आता है. वहीं इस योद्धा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं, जो एक सोल्जर की भूमिका में हैं. बता दें कि इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं,. वहीं इन दोनों के अलावा योद्धा में राशि खन्ना भी अहम भूमिका में हुए नजर आने वाली हैं.
अदा शर्मा और सिद्धार्थ की भिड़ंत
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर योद्धा के साथ अदा शर्मा की फिल्म बस्तर का टकराव हुआ है. बस्तर को भी क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दर्शकों को भी फिल्म की कहानी खूब पसंद आ रही है. लेकिन कमाई के मामले में सिद्धार्थ की फिल्म बस्तर से काफी आगे है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'बक्सर द नक्सल स्टोरी' ने अपने ओपनिंग डे पर महज 18 लाख रुपये कमाई कर पाई है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं. ऑफिशियल डाटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें: कभी शूटिंग पर लगी चोट...तो कभी लीवर ने काम करना किया बंद, जानिए कब-कब अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ बच्चन